— झाडू—पौछा करने वाली महिला के साथ बाप—बेटे ने की अश्लील हरकतें, एक्ट्रोसिटी एक्ट में भी प्रकरण पंजीबद्ध, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नीमच। तथाकथित समाज सुधारक, स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं ट्रासपोर्ट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष धनसिंह वर्मा उर्फ धन चाचा व उसके बेटे पोनू वर्मा के खिलाफ नीमच कैंट पुलिस ने झाडू—पौछा करने वाली गरीब अबला महिला के साथ अश्लील हरकतें, छेडछाड व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीडिता झाडू—पौछा लगाकर अपने परिवार का पालण—पोषण करती है। यह तथाकथित समाज सुधारक बाप—बेटे आए दिन पीडितों को परेशान करते थे। बाप—बेटे की हरकतों से तंग आ चुकी थी। पीडिता को आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर वह रिपोर्ट लिखवाऐगी तो उसे जान से खत्म कर देंगे।
स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष धनसिंह वर्मा और उसके बेटे के कारनामें रिपेार्ट दर्ज होने के बाद सार्वजनिक हो गए है। धनसिंह वर्मा समाजसेवा का चोला ओडकर महिलाओं के प्रति उसके और उसके बेटे की गंदी सोच के मामले में नीमच कैंट पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेकर प्रकरण दर्ज किया है। पीडिता के मुताबिक 3—4 माह से हुडको कॉलोनी निवासी धन चाचा और उसका छोटा बेटा पोनू वर्मा आए दिन उसे परेशान करते है। कभी रास्ते में मिल जाते है तो उसे जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश करते थे। 14 अक्टूबर सुबह करीब साढे सात बजे की घटना है। कॉलोनी में स्थित भोलेनाथ मंदिर दर्शन के लिए पीडिता गई थी। तभी धन चाचा ने बुरी नियत से उसकी चोली में हाथ डाला। घटना की आपबीती उसने उसके भाई को बताई तो महू—रोड किनारे स्थित उसके ट्रांसपोर्ट के आफिस गए तो वहां पर उसे और उसके भाई को अश्लील गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। एवं अपने साथ विवादित आरक्षक पंकज कुमावत का साथ होने की धमकी दी। इस घटना से पीडिता काफी भयभीत हो गई थी। उसने रिश्तेदार के साथ पहुंचकर नीमच कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के बाद नीमच कैंट पुलिस ने आरोपी धनसिंह वर्मा और उसके बेटे पोनू वर्मा के खिलाफ भादसं की धारा 354, 294,506,34 व एससीएसटी एक्ट की धारा 3 (1)(w)(i),3(2)(v-a),3(r)(s) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और आरोपी बाप—बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
हमेशा विवादित रहा है धनसिंह वर्मा, समाज के पैसों में गबन का मामला पहुंचा था थाने—
धनसिंह वर्मा हमेशा विवादों में रहा है। समाजसेवा का चोला ओढकर वह स्वार्थ सिद्ध करता है। एक धर्म का ठेकेदार बनने की कोशिश करता है और दूसरे धर्म के लोगों के साथ आर्थिक रूप से जुडा हुआ है। समाज के लोग इसकी कारगुजारी से वाकिफ है। स्वर्णकार समाज का अध्यक्ष रहते हुए बडा गबन किया था। स्वर्णकार समाज के लोगों ने इस मामले में कैंट थाने में ज्ञापन भी दिया था, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। धनसिंह वर्मा ट्रांसपोर्ट व्यापारी है। तस्कर बाबू सिंधी गैंग का माल ठिकाने लगाने में भी संदिग्ध भूमिका रही है।
—
पूर्व में दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जांच हो तो बडा खुलासा होगा
26 दिसंबर 2016 को धनसिंह वर्मा के बेटे पोनू द्वारा एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। नीमच कैंट थाने से मामला रफा—दफा कर दिया था। इस मामले में बारीकी से जांच हो तो बडा खुलासा होगा। सूत्र बताते है कि एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था और चार—पांच माह की गर्भवती भी बालिका हो गई थी, उसका एबोशन कराया गया था। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ हो तो बडा खुलासा होगा
