खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कुख्यात तस्कर के जिगरी माने जाने वाले पायलटिंग में अपनी भूमिका निभाने वाले आरक्षक पंकज कुमावत और पर्दे के पीछे का खिलाड़ी देवेन्द्र अभी भी पुलिस निगरानी से दूर रिमांड में खुल सकते हैं राज

 



नीमच-कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी जेल कि चार दीवारों के बीच बैठकर ईमानदार पुलिस कर्मियों की छवि धूमिल करने में लगा हुआ है.तस्कर के जिगरी माने जाने वाले पायलेटिंग व तस्करी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पंकज कुमावत व इसका साथी देवेंद्र कुछ माह पुरानी विडियो वायरल कर रहे हैं। जिसमें कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी 12 बोर की बंदूक से अपने जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाई दे रहा है।वही इसमें पंकज कुमावत का खास कहां जाने वाला देवास से आएं अन्य साथियों के साथ दारु पार्टी करता हुआ दिखाई दे रहा है।विडियो वायरल होने के बाद देवास एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिसकार्मियों को संस्पेंड कर दिया है।बीच में ईमानदार इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर को भी पांच मिनट की जन्मदिन पार्टी में जाना भरी पड़ गया। सूत्र बताते हैं कि कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी पंकज और देवेंद्र पर अपने खास कृपा बनाए रखता था। और दोनों तस्करों की पायलटिंग के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में मैन किरदार भी निभातें आएं हैं।आरक्षक पंकज कुमावत और देवेंद्र सरकारी नौकरी कर तस्करों के साथ ड्यूटी निभाते आएं हैं। पंकज और देवेंद्र ने बाबू की दोस्ती के बाद आज करोड़ों रुपए कि आसामी मालिक बन बैठे हैं.एक कि विडियो वायरल होने के बाद छुपते-छुपाते ईमानदार पुलिस कर्मियों की छवि खराब कर रहा है।तो वहीं अभी देवेंद्र अपने बचाव के लिए तरह तरह के हथकंदे अपनाने में लगा हुआ है। कुख्यात तस्कर की दया दृष्टि से देवेंद्र ने मंदसौर में करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर चुका है। कुख्यात तस्कर के फार्म हाउस से लेकर पायलटिंग करने वाले जल्द पुलिस एक्शन ले सकती हैं।कुख्यात तस्कर का नीमच पुलिस ने रिमांड पर लिया हुआ है.जिसके बाद देवेंद्र को भी अब चिंता सताने लगी है। बताया जा रहा है नीमच सीटी थाने में पदस्थ रहकर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर ने एनडीपीएस एक्ट के बड़े-बड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके चलते सोची-समझी साजिश के तहत षणयंत्रकर्ता पंकज और देवेंद्र ने नीमच पुलिस को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कभी नहीं सोचा होगा वहां सिर्फ 5 मिनट में हो गया। पहले इंस्पेक्टर को बार-बार बुलाया गया फिर विडियो बनाया गया उसके बाद 20 जुलाई का विडियो कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी और पंकज कुमावत की गठजोड़ समाने आने के बाद विडियो वायरल हो गया। जिसमें ईमानदार इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ विभागीय जांच बिठाकर सस्पेंड कर दिए गए। कुख्यात तस्कर बाबू और इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर का किसी भी प्रकार का कोई व्यवहार नहीं है.बाबू सिंधी के जन्मदिन पर पंकज कुमावत के बुलाने पर गएं थे। अब जेल जाने के बाद पंकज मछली जैसा तड़प रहा है.तो दूसरा देवेंद्र अपने बचाव में जुट गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अपना फरमान जारी करे हुए हैं। बावजूद इमानदारी से अवैध गतिविधियों के खिलाफ थाने में पदस्थ रहकर ताबातोड़ कार्रवाई करने वाले इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह ठाकुर को तस्कर और खाकी को दागदार करने वाले पंकज कुमावत देवेंद्र ने साजिश के तहत षणयंत्रकर्ता रच इंस्पेक्टर को बदनाम किया गया है। अब मामले की जांच में देवेंद्र भी विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.