नीमच-जिले का कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी जो कभी ऊंची उड़ान के सपने देखता रहता था।बेखौफ होकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी लंबे समय से जिले से संचालित कर रहा था. ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों ने बाबू के काले कारनामों को उजागर किया.जहां सत्य समाचार पर सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो सिटी मोहर लगा दी.बाबू सिंधी ने तस्करी में ऐसे अपने पैर पसारे जिससे करोड़ों रुपए का सम्राज्य खड़ा कर लिया।बाबू सेंट्रल नारकोटिक्स के हत्थे चढ़ने के बाद बाबू की हालत उजड़े चमन जैसी हो चुकी है।अब जेल के अंदर कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी का वैक्सीन का टीकाकरण करते हुए फोटो वायरल हुआ है। जिसमें कल का अपने आप को ,,बाबू भाई,,कहने वाला आज किसी पुड़िया की हालत में नजर आ रहा है। सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम की कार्रवाई के बाद कुख्यात तस्कर बाबू को सिर्फ चार दिवारे देखने को मिल रही हैं। सूत्र बताते हैं कि बाबू सिंधी को जितना अमीर बनने का शौक चढ़ा हुआ था.सब जेल के अंदर रहकर जेल की लेड बथ की सफाई का काम मिलते ही भूल गया है। बताया जा रहा है कि बाबू सिंधी को प्रभारी अशुंल गर्ग कुछ मोटी रकम लेकर बाबू सिंधी के दोस्त और परिवार वालों के साथ म

