नीमच- वायरल विडियो की पड़ताल में चौकाने वाले दृश्य समाने आएं हैं.कुछ दिन पहले नरेंद्र सिंह ठाकुर नीमच सीटी थाना प्रभारी के पद से लाइन अटैच किए गए थे. कुछ समय बीतने के बाद 20 जुलाई को कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के जन्मदिन आरक्षक पंकज कुमावत और देवेंद्र ने एक साजिश रची और बार-बार आमंत्रित कर बाबू के जन्मदिन इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर को सिर्फ पांच मिनट के लिए बुलाया।उसी पांच का फायदा सीधे तस्करों की नाक में दम करने वाले इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ षड्यंत्र रच कर साजिश के तहत विडियो बनाकर उठाया गया। पूर्व में सीटी थाने में पदस्थ रहकर नरेंद्र सिंह ठाकुर ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.बावजूद इसी इमानदारी के चलते आज नरेंद्र सिंह ठाकुर एक षणयंत्रकर्ता की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लाइन अटैच किए गए. देवास से कुछ खाकी वर्दी को दागदार करने वालों ने इंस्पेक्टर ठाकुर के खिलाफ जलन-भवना से विडियो वायरल किया. सावल अगर कोई भी पुलिसकर्मि जन्मदिन की पार्टी में जाएंगा तो क्या 12 बोर की बंदूक लटका के जाएंगा? ये सब को हैरान करने वाला मामला समाने खड़ा हुआ है। षणयंत्रकर्ता आज पार्टी कर रहे हैं.तो वहीं इमानदार इंस्पेक्टर को इसका हर्जाना भुगतना पड़ रहा है.वही आज नीमच पुलिस ने ईमानदार पुलिस के जांबाज सिपाही पर जांच भी बिठा मारी है. सूत्र बताते कि पंकज कुमावत देवेंद्र देवास से अपने साथी बाबू के जन्मदिन पर लाए थे।और इंस्पेक्टर को बदनाम करने की साज़िश रच गए।अब दोनों कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के बचाव के लिए नीमच पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। वायरल विडियो में एक बात तो साफ है.जिस दिन का विडियो बना रखा है।उस समय दूर-दूर तक इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर का कोई भी थानों से संबंध नहीं था। वहां अपनी सेवा लाईन में दे रहे थे. तो इंस्पेक्टर की गठजोड़ तस्करों के साथ कैसे रहती? अब देखना यह दिलचस्प होगा इस पूरे मामले को पुलिस के आला अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं।क्या सत्य पर जीत होगी यहां फिर षणयंत्रकर्ता के नीमच पुलिस को बदनाम करने के होंसले...जय हिंद
इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर लाईन अटैच फिर आया 20 जुलाई को कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का जन्मदिन,आरक्षक पंकज कुमावत देवेंद्र और कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी ने रची साजिश बार-बार दिया आमंत्रित फिर पांच मिनट में खेल दिया खेल अब हुआ सोशल मीडिया पर विडियो वायरल, चौकाने वाला सवाल इंस्पेक्टर क्या टांग के जाते 12 बोर की बंदूक षणयंत्रकर्ता का खेल
0
07:38

