प्राइवेट बस स्टैंड स्कीम नंबर 12 के भूखंड क्रमांक 72 भारत राज्य तुलानी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड दर्ज, नगर पालिका ने जारी की ग्राउंड फ्लोअर कर्मिशियल अनुमति फिर पांच मंजिला इमारत बनकर हुई तैयार, नगरपालिका के अधिकारियों ने देख कर भी किया अनदेखा
नीमच-मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भू माफियाओं को पनपने नहीं देने का फरमान जारी किए हुए हैं. बावजूद नीमच मुख्य नगर पालिका सीएमओ सीपी राय अवैध तरीके से निर्माण को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं.यू तो सीएमओ सीपी राय हमेशा माफियाओं के विरुद्ध नही जाकर काम करते हैं.और अपने कानों में रूई लगाकर ऑफिस में सिर्फ हस्ताक्षर कर माफियाओं पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं. खासा मामला प्रकाश में आया है. प्राइवेट बस स्टैंड स्कीम नंबर 12 के भूखंड क्रमांक 72 भारत राज्य तोलानी के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है. मुख्य नगर पालिका ने अनुमति ग्राउंड फ्लोअर कर्मिशियल की दी गई है. अनुमति देने के बाद नगरपालिका के किसी भी अधिकारी ने मौका मुआयना नहीं किया.और अवैध निर्माण को लगातार बढ़ावा दिया गया है.सीएमओ के संरक्षण से आज हालत यह हो चुके हैं की तीन मंजिला इमारत रहवासी इलाके में पांच मंजिला बनकर खड़ी हो चुकी है.कई वर्षों से यहां निर्माण कार्य चलता रहा मगर नगर पालिका का कोई भी अधिकारी से लेकर कार्मचारी कोई भी व्यक्ति सुझबुझ नहीं लेने पुहंचा. इंजिनियर तक ने मामले को लेकर निरीक्षण नही किया.और मामले को रफा-दफा करने की कोशिशों में जुट गए। गौरतलब है कि नीमच जिला मध्यप्रदेश की आखिरी सीमावर्ती है जहां से राजस्थान पंजाब दिल्ली और जिले के आसपास के गांव नगरों से बसों में आवक-जावक लगी रहती है.जहां नगर पालिका के अधिकारियों की अनदेखी के चलते कोई भी बड़े हादसा हो सकता हैं.राजतुलानी ने पैसों के दम पर लोगों की जान के साथ एक बड़ा खिलवाड़ कर शिवराज सरकार को खुली चुनौती दे रहा है।अब देखना यह होगा कब तक इस माफिया पर कार्रवाई होगी। आगे की खबर के लिए बने रहे हमारे साथ....…

