नीमच-आईपीएल क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे चरण में शुरूआत होते ही पुलिस सक्रिय हो चुकी है.एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के मार्ग दर्शन व कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस ने विश्वासनिय मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए एक आरोपी को क्रिकेट सट्टे की लोट्स आईडी सप्लायर को रंगे हाथों पकड़ा है.कैंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को चेन्नई हैदराबाद महाकुंभ आईपीएल मैच में लोट्स आईडी सप्लायर मनीष पिता श्यामलाल साहु उम्र 23 वर्ष निवासी महाराणा बंगाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जिसके पास से मोबाइल और 2150 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपी से लोट्स आईडी खरीदने वाले आरोपी सद्दाम कुरैशी को पुलिस ने नामजद आरोपी बनाया है। विवेचना के दौरान और आरोपी बनने की संभावना जताई जा रही है. जब से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है.नीमच पुलिस ने यहां पहली कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के मुखबिर तंत्र भी मजबूत हो चुके हैं। पुलिस ने अपनी खास निगाह अब सटोरियों पर बनाएं बैठी है। बहुत जल्द ही बड़े सट्टोरियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती हैं।
इनकी रही भूमिका-कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान, एएसआई मनोज यादव, आरक्षक लक्की शुक्ला,चिता चेतक की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

