खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

नीमच रेलवे में हुआ सबसे बडे भ्रष्टाचार का खुलासा, पिता के स्थान पर पिंकू को दी थी नौकरी, लेकिन पिंकू का दिल लगा है क्रिकेट सट्टे में, ड्यूटी निभाने खुद के स्थान पर भेजता है प्रायवेट बंदे को, होनी चाहिए उपस्थित की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई

 





नीमच। शहर का चर्चित क्रिकेट सटोरिया पिंकू के कारनामो का भंडाफोड़ हो गया है। पिता के स्थान पर जो नौकरी रेलवे ने पिंकू को दी थी, वहां पर कोई और ड्यूटी निभाता है। पिंकू की लत क्रिकेट सट्टे की है। रेलवे विभाग के कर्मचारियो से सांठगांठ कर पिंकू ने अपने स्थान पर किसी प्रायवेट बंदे को रख रखा है। वो ही पिंकू की ड्यूटी निभाता है। पिंकू क्रिकेट सट्टे के लिए कभी निम्बाहेड़ा, तो कभी उदयपुर की ट्रीप पर रहता है। नीमच रेलवे विभाग पर अब तक एक भी दाग नही थे, इमानदारी से पुरा डिपार्टमेंट काम करता था, लेकिन पिंकू की इंट्री से भ्रष्टाचार की शुरूआती होती दिखाई दे रही है। सटोरिये पिंकू से रेवले के कुछ कर्मचारियो की तगड़ी सांठगांठ है। पिंकू मुख्य रूप से सटोरियो है, जिसका रिकार्ड नीमच के थानो में आज भी देखा जा सकता है। ऐसे में रेलवे विभाग में चल रहे इस भ्रष्टाचार का अब तक का सबसे बड़ा मामला उजागर हुआ है। नीमच रेलवे विभाग को चाहिए की इस मामले की निष्पक्ष जांच करे ओर पिंकू को जब सट्टा ही करना है तो नौकरी से तुरंत बर्खास्त करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.