नीमच-बाबू सिंधी के गोदाम पर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम की दबिश के बाद एक एक पर्ते खुलती दिखाई देने लगी. जिसके बाद कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के जन्मदिन पर नोटों की गड्डी लुटाते हुए सोशल मीडिया पर आरक्षक पंकज कुमावत की जमकर विडियो वायरल हुई.जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर नेशनल मीडिया ने आरक्षक पंकज कुमावत के कारनामों को प्रमुखता के साथ दिखाया.किस तरह आरक्षक पंकज कुमावत करोड़ों रुपए संपत्ति लग्जरी गाड़ियों और आयशी में अपना शौक पूरा करने के लिए तस्करों के साथ अपनी भूमिका निभाने में लगा रहा.इसका एक साथी एएसआई हमेशा आरक्षक पंकज कुमावत के दिल पर करीब रहा है.दोनों ने मिलकर करोड़ों रुपए बनाएं.एएसआई और आरक्षक ने एक एक्सीडेंट मामले में भी काफी सूर्खियां बटोरी है.पंकज कुमावत हमेशा जगजहीर कर अपने नवाबी शौक आला अधिकारियों के समाने करता आया है.जबके इसका जिंगरी दोस्त एएसआई करोड़ों रुपए का आसामी बना कर पर्दा के पीछे रहकर प्रशासन को गुमराह कर रहा है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई बुलेट, स्कॉर्पियो, आईफोन,और करोड़ों रुपए की कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की जन्मभूमि क्षेत्र में करोड़ों रुपए की दुकानें बनाकर किराए पर देकर लाखों रुपए प्रति माह वसूलता है.पूर्व में नीमच जिले में पदस्थ एएसआई आरक्षक ने एनडीपीएस एक्ट के मामलों में गांव - गांव जाकर जमकर वसूली की है. एएसआई,आरक्षक का वहां से भी दोनों की पैसों की पूर्ति नहीं हुई तो दोनों ने तस्करों के साथ अपनी भूमिका निभाने निकल पड़े.और देखते ही देखते थोड़े समय में करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर बैठे.नीमच एसपी सुरज कुमार वर्मा ने पदभार संभालते ही कुछ समय बाद सर्जिकल स्ट्राइल में दोनों के तबादले जिले के बाहर कर दिए.जिसके बाद भी तस्करों का प्यार दुलार देखते हुए दोनों अक्सर नीमच जिले में देखें गए.आरक्षक पंकज कुमावत को देवास पुलिस ने संस्पेंड कर दिया है.तो वही एएसआई अपने और करोड़ों रुपए संपत्ति के बचाव के लिए अलग-अलग तरकीबें तलाश रहा है. एएसआई के काले कारनामों की फाइलें वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुकी है.बहुत जल्द एएसआई पर कार्रवाई हो सकती है.

