नीमच- कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी और राजस्थान के बड़े-बड़े तस्करों का साथ निभाने वाला ढाबे संचालित करने वाला जसवंत पहले फाकिरचंद हुआ करता था.आज बड़े बड़े तस्कारो की गठजोड़ से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कि हैं.स्थानीय प्रशासन ने लगातार मुहीम चलाकर अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की है.मगर ढाबा मिनाक्षी संचालक के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ नाम मात्र रहते हैं.ढाबा संचालित करने वाला खुलेआम स्थानीय प्रशासन को चुनौती देते हुए जहरीली शराब अपने ढाबों पर पीलाना, अवैध मादक पदार्थों की तस्कारी खुलेआम से संचालित होती है.विडंबना यहां रहती हैं की प्रशासन मीनाक्षी ढाबे पर अपनी कृपा बनाए रखता है। पिपलिया मंडी में कच्ची शराब के बाद प्रशासन सख्ती अपना रहा है. और छोटे-छोटे ढाबों पर कार्रवाई कर रहा है.मगर तस्करों में अपनी पहचान रखने वाले मीनाक्षी ढाबे संचालक पर अभी तक नाम मात्र कार्रवाई हैं. जबकि पत्रकार हत्याकांड में उसका लड़का भी लिप्त था.और जेल काट कर आया है. मीनाक्षी ढाबा संचालक की तगड़ी सेटिंग होने के कारण हालात यहां है कि प्रशासन को चुनौती देते हुए अपना अवैध कारोबार जमकर चला रहा है।
सूत्र बताते हैं कि ढाबे संचालक सिर्फ पंचायत की परमिशन लेकर ढाबा संचालित कर रहा है.जिस पर लाखों रुपए लगाकर आज ढाबा खड़ा कर के अवैध गतिविधियों की क्रियाकलाप कर रहा है।अगर ढाबे संचालक की करोड़ों रुपए की संपत्ति और कॉल डिटेल्स निकाली जाएं तो कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

