नीमच -पुलिस अधीक्षक महोदय सुरज कुमार वर्मा एव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में एंव नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में नीमच सीटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत
को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि मीणा मोहल्ला नीमचसिटी में हुडीबाई उर्फ मंजुबाई पति दौलतराम मीणा अपने मकान के अंदर महिलाओं को बुलाकर अवैध देह व्यापार करवा रही है। सुचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच सीटी थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत तथा उनकी टीम द्वारा हुडीबाई के मकान में दबिश देकर, चार महिल । हुडीबाई उर्फ मजुबाई पति दौलतराम मीणा उम्र 50 साल निवासी मीणा मोहल्ला नीमचसिटी, अनिता पति दशरथ बावरी उम्र 40 साल निवासी
इंदिरा नगर नीमचसिटी, गीता पति शिव गिरी गोस्वामी उस 22 साल निवासी बावल थाना जावद
पुजा पति रतनलाल भील उम्र 24 साल निवासी बुढा थाना नारायणगढ तथा छगनलाल पिता अर्जुन पुरोहित उम्र 35 साल निवासी खोर तह जावद , शिव गिरी पिता गोपाल गिरी उम्र 29 साल निवासी बावल थाना जावद को मौके से गिरफ्तार कर नगदी जप्त कर थाना नीमचसिटी पर अपराध क्रमांक 386/2021 धारा 370,370ए भादवि व 3.4,5,6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का कायम
कर विवेचना में लिया गया।
नोट - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमचसिटी व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा

