खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

सटोरिया पिंकू की हकीकत आई सामने, पिता की जगह रेलवे में नौकरी करने की बजाए अय्याशी में बिताता है दीन, खुद के स्थान पर प्रायवेट बंदे से लेता है काम, रेलवे की तन्ख्वाह में करता है बंदरबाट

 


नीमच। कुप्रसिद्ध सटोरिया पिंकू का एक और नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिंकू के पिता रेवले में कर्मचारी थे, जिसकी मौत के बाद पिंकू को अनुकम्पा नियुक्ति दे दी गई। पिता के स्थान पर पिंकू ने कुछ दिनो तक तो रेलवे का काम संभाला, लेकिन सट्टे की लत और अय्याशी करने के लिए पिंकू ने रेलवे में खुद के स्थान पर तगड़ी सांठगांठ कर किसी प्रायवेट बंदे को बिठा दिया। और अब सटोरिया पिंकू तो दिन—रात अय्याशी में डूबा रहता है और इसका प्रायवेट बंदा रेलवे के दफ्तर में काम संभालता है। महीना पुरा होते ही पिंकू के बैंक अकाउंट में तन्ख्वाह आ जाती है, जिसमे से आधि तन्ख्वाह प्रायवेट बंदे को दे देता है। सटोरिये पिंकू के इस खुलासे के बाद रेलवे विभाग को इस मामले में गहनता से पड़ताल करने की आवश्यकता है। पिंकू जिस तहर से नीमच रेलवे में फर्जीवाड़ा कर रहा है, उस पर जांच के बाद तुरंत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.