नीमच। शहर में बिते एक पखवाड़े से सटोरियो की दीवाली बन रही है, क्योंकि सटोरियो पर पुलिसिया कार्रवाई जो नही हो रही है। क्रिकेट सट्टे से जुड़े सटोरिये अब इतने बेखौफ हो गए है कि अब खुलकर नीमच में वर्तमान में चल रहे क्रिकेट टेस्ट मेच पर लाखो करोड़ो की दाव लगा रहे है। गौरतलब है कि बिते दिनो बघाना का एक सटोरिया जिसकी आई ट्वेन्टी कार से एक निर्दोष और मासूम की नशे में धूत होने के कारण एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। मामला ज्यादा पुराना नही है, और इस गंभीर मामले को भी निपटाने के लिए सटोरिये ने जमकर नोटो की वर्षा की है। इस मामले में निम्बाहेड़ा पुलिस कस्टडी में जिस सटोरिये की गाड़ी खड़ी थी वो पिंकू की आई ट्वेंटी थी। हांलांकि इस मामले में भी जमकर मिठाई बांटकर मामले को रफादफा कर दिया गया। लेकिन हाल ही में नीमच पुलिस की निगाहो में चड़ा पिंकू आज में खुले आम सटोरियो में मुख्य बुक्की बनकर अपनी भूमिका अदा कर रहा है। जिस पर कार्रवाई होना आवश्यक है।

