खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

मिनाक्षी होटल पिपलियामंडी के संचालक जस्सू और उसके बेटे धीरज अग्रवाल की तस्करी पर अंकुश लगा पाएंगे, होटल बनी अपराधियों का गढ, में अपराधियों की बैठक, मादक माफिया से लेकर शराब तस्करों की होटल में पनाह, अतिक्रमण में होटल, फिर भी प्रशासन मेहरबान

 



मंदसौर-जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पांडेय ने पदभार संभाल लिया है। एसपी श्री  पांडेय अपराधियों के सख्त खिलाफ है। मंदसौर जिले में कई ढाबों और होटलों पर अवैध गतिविधियां संचालित होकर संगठित क्राईम हो रहे है।  इसमें से पिपलियामंडी की मीनाक्षी होटल भी शामिल है। पिपपलियामंडी के नजदीक स्थित होटल मीनाक्षी फिर सूर्खियों में है। किसान आंदोलन की चिंगारी इसी होटल से भडकी थी। होटल का संचालक जस्सू और उसके बेटे धीरज अग्रवाल ने किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों को पेट्रोल से भरी हुई कैनें उपलब्ध करवाई थी। पत्रकार कमलेश जैन को मौत् के घाट उतारने के लिए सुधीर जैन से करीब सवा करोड रूपए की सुपारी ली और सुनियोजित तरीके से पत्रकार कमलेश जैन की हत्या करवाई। पत्रकार हत्याकांड में धीरज अग्रवाल कई माह तक जेल में रहा और बाहर आकर फिर से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। होटल में अवैध शराब की बिक्री हो रही है वहीं दोनों बाप बेटे अफीम और डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त है। मीनाक्षी होटल अपराधियों का गढ बन गई है।  अवैध शराब से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी सरेआम होटल से होती है और पिपलियामंडी पुलिस बंदी के चक्कर में कोई कार्यवाहीं नहीं करती है। अब देखना है कि नए एसपी साहब के रहते हुए अवैध गतिविधियां कैसे संचालित होती है।

जस्सू काणा ओर हिस्ट्रीशीटर महेंद्र अग्रवाल की जोडी कर रही हे तस्करी— जानकारी सामने आई हे कि जस्सू हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेंद्र अग्रवाल के साथ रहता है। महेंद्र अग्रवाल पर एनडीपीएस एक्ट और अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है। ये इन दिनों तस्करी को अंजाम दे रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.