नीमच-जिले में जय श्री गणेश बस ओवरलोड माल भरकर जिले से गुजरती है.यहां बसे प्रशासनिक विभागों के बाहर से निकलती है.जिसके बाद हमेशा की तरह जानकारी मिलने पर भी अनदेखी कर और कार्रवाई सिर्फ जिले में नाम मात्र रहती हैं.अक्सर विडंबना यहां रहती है कि नीमच आरटीओ विभाग सिर्फ नाकाम बैठा रहता है.सूत्र बताते हैं कि जय श्री गणेश बस नीमच के नामचीन फार्मों का माल लगेज कर बाहर राज्यों में भेजा जाता है. जिसके बदले जय श्री गणेश बस संचालक को मोटी रकम मिलती है.बस संचालक यात्रियों की जिंदगी भी दांव पर लगा देता है. यात्रियों की आड़ में सिर्फ फार्म के मालिकों का माल डिलेवल करना रहता है.श्री गणेश बसों में हाईवे किनारे बने ढाबों पर भी माल ओवर लोड हो जाता है.जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं.अब देखना यह होगा कि कब तक प्रशासन अपनी आंख में पट्टी बांध कर बैठा रहेगा या फिर कार्रवाई कर हजारों लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगा।

