नीमच-कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी को कैद्रीय नारकोटिक्स टीम के बाद काफी परेशान हो गए हैं.कही बाबू के उगले हुए नामों में ट्रांसपोर्ट संचालक धन सिंह वर्मा जगत चाचा धन का नाम तो नही है.धन चाचा इन दिनों मीडिया में काफी चर्चाओं में हैं.बताया जा रहा है कि बाबू सिंधी धनसिंह वर्मा का खास है। कुख्यात तस्कर की गिरफ्तारी के बाद (धन चाचा) को काफ़ी ठेस पहुंची है। बौखलाहट में आकर धनसिंह वर्मा ने अपने भतीजे गोपी को अश्लील गालियां देते हुए अॉडियो वायरल हो रहा है.जो इस बात की पुष्टि करता है.की धनसिंह वर्मा जगत चाचा कितनी परेशानी के दौर से गुर्जर रहे हैं.कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम द्वारा पकडाने के बाद बौखलाहट का पहला रूझान, आॅडियो में सुने किस तरह से ट्रांसपोर्ट संचालक धनसिंह वर्मा(धन चाचा) कह रहा है कि मैरी... टेडी नहीं होगी, गोपी वर्मा जो कि धनसिंह वर्मा का भतीजा है, उसने सगे भतीजे को 500 ग्राम अवैध स्मैक के केस में फंसवाया था, कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी ने धन वर्मा को दी थी स्मैक, धन वर्मा ने गोपी के ट्रासपोर्ट में रखकर फर्जी केस बनाया था।

