खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

खाकी की आड़ में तस्करी में ऊगाई करते - करते खुद बन बैठा तस्कर आरक्षक पंकज कुमावत जिले से बाहर ताबदला होने के बाद भी देख रेख में होती अवैध मादक पदार्थों की बड़े पैमाने से तस्करी आरक्षक बन बैठा करोड़ों का आसामी

 


नीमच-जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स टीम ने विगत कुछ दिनों पहले कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है.जिसमें गोदाम में गेहूं की बोरीयों में अवैध डोडाचूरा, धोलापली, जैसे नशीले पदार्थों टीम ने जप्त किए हैं.न्यायलय में कुख्यात तस्कर को रिमांड पर रखने का आदेश दिया है.इस दौरान बाबू सिंधी तस्करी में लिप्त साथियों के नाम तोते की तरह बोल रहा है.पूर्व में नीमच जिले में खाकी की आड़ में अपनी ड्यूटी निभाने और तस्करी में बाबू सिंधी मनीष तिवारी जैसे तस्करों के साथ मिलकर आरक्षक पंकज कुमावत करोड़ों रुपए का आसामी बन बैठा है. ऐसे में बाबू सिंधी की गिरफ्तारी होने के बाद आरक्षक की मुश्किल बढ़ा दी है. एक वीडियो इसका सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के जन्मदिन पर आरक्षक पंकज कुमावत पांच-पांच के नोटों की गड्डियों को उड़ा रहा है.ये ही नहीं बाबू सिंधी ने पूरी भीड़ के समाने आरक्षक को पहले केक खिलाया जिसके बाद आरक्षक पंकज कुमावत कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को होटल में ले जाते हुए दिखाई दिया.जिससे एक बात साफ तौर पर समाने आ चुकी है. महंगी गाड़ी नवाबी शौक रखने वाला आरक्षक पंकज कुमावत कुख्यात तस्करों के साथ अपनी भूमिका कैसे निभाने का काम करता है.पुलिस के नाम को बदनाम करने वाला तस्कर बाबू सिंधी मनीष तिवारी जैसे कुख्यातों के बीच अपनी भूमिका निभाने वाला माना जाता है.बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री एरिया स्थित बाबू सिंधी के गोदाम, इंदिरा नगर में जो अवैध मादक पदार्थों माल बरामद हुआ है.उसमे आरक्षक पंकज कुमावत बराबर का हिस्सेदारी निभाता आया है.लॉक डाउन का फायदा उठाकर खाकी की आड़ में दोनों पोस्ता व्यापारियों के साथ मिलकर ने अवैध मादक पदार्थों जिले के बाहर हरियाणा पंजाब राजस्थान अन्य राज्यों में माल भेजने का काम किया है पंकज कुमावत का अक्सर तस्करों से मिलना जुलना एक आम तौर पर लगा रहता है.इसकी काले कांच की गाड़ी इंदिरा नगर मनीष तिवारी के गोदाम पर देखी गई है. बाबू सिंधी की गिरफ्तारी के बाद पंकज मछली जैसा तड़पने लग गया है.अगर पंकज कुमावत की कॉल डिटेल्स और लगातार लोकेशन निकाली जाएं तो आरक्षक पंकज कुमावत के साथ साथ कई बड़े-बड़े तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.