नीमच- जिले के पत्रकार अपनी निष्पक्ष लेखनी से बाबू के काले कारनामे उजागर कर रहे हैं, जिसका डर बाबू को इस कदर हो गया है, कि वह अब तरह-तरह के तोर तरीके अपनाने में लग गया है। जैसे-जैसे टीम की जांच आगे बढ़ रही है। वैसे ही बाबू बौखला रहा है,और अपना बाप भी अब किसी और को बनाने के लिए तैयार हो गया है। तस्करों की दुनिया में आका कहा जाने वाला बाबू आज के समय में तस्करी की दुनिया का बेताज बादशाह बन चुका है। कई वर्षों से यह धुलापली की तस्करी में अपना पैर पसारे हुए हैं, जब इसकी महाराजा बनने के सपने पूरे नहीं हुए तो बाबू ने अफीम डोडा चूरा जैसी अवैध नशीले पदार्थों की गतिविधियों को भी अंजाम देने में लिप्त हो चुका है। 37 क्विंटल डोडा चूरा का मामला भी अभी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। और अपने आप को बचाने के लिए बाबू के चमचों ने नया बाप भी ढूंढ निकाला है। बाबू तस्करी के साथ-साथ हुस्न की मलिकाओ का दीवाना भी है, पहले भी बाबू की पत्नी को इसके काले कारनामों के बारे में पता चला तो बाबू की पत्नी गुस्सा होकर जूते चप्पलों से पीट डाला वहां से बाबू बचकर भाग निकला और चार-पांच दिनों के लिए भूमिगत हो गया। अब बाबू को एक ही डर सता रहा है, बाबू के गलत कामों का बाबू तस्करों की दुनिया में इतना आप अभी तो हो गया है कि गंगा में डुबकी लगाने से भी उसके पास माफ नहीं होंगे,काले कारनामों के बेताज बादशाह हवस के शौकीन बाबू के अब अपने आप कपड़े तक उतर रहे हैं। और पत्रकारों के खिलाफ साजिश रचने में लगा हुआ है, तू बापू के कुछ नुमाइंदे पत्रकारों की कलम को खरीदने की कोशिश में लग चुके हैं। ईमानदार पुलिस अधीक्षक निष्पक्ष जांच के चलते बाबू का जेल जाना निश्चित है। अब देखना यह होगा आखिर कब तक बाबू और कहां तक का सिस्टम खरीदता है।

