फर्जी नंबर—फर्जी नंबर प्लेट की जांच पडताल में सामने आएगा तस्कर बाबू का लिंक
नीमच। पिछले माह नीमच पुलिस ने शहर में संचालित हो रहे डोडाचूरा के गोदाम में दबिश देकर 37 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया था। पुलिस ने एक टाटा 407 ट्रक, 03 पिकअप, 01 बुलेट, 02 पल्सर, वाहनों की 21 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 बारदान सिलाई मशीन, 02 इलेक्ट्रानिक टोल कांटे, 50 खाली प्लास्टीक बैंग, वाहनों के शिशे काले करने वाली पन्नी, 01 वेल्डिंग मशीन जब्त की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के नेतृ्त्व में गठित एसआईटी टीम जांच पडताल कर रही है। तस्कर मनीष तिवारी इस मामले में फरार है, बताया जाता है कि तस्कर बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सिंधी पिता तोलाराम सिंधी निवासी स्कीम नंबर 36 के साथ मिलकर तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देता था, पुलिस इस बिंदु पर जांच पडताल कर रह है। वहीं एक और जानकारी सामने आई है। बाबू सिंधी इन दिनों फर्जी नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है। सोशल मीडिया में फर्जी नंबर 8436587763,960985882 सामने आए है, जिनके माध्यम से साईबर क्राइम को अंजाम दे रहा है। बताया जा रहा है कि इस तरह से डेढ दर्जन फर्जी सीमे बाबू सिंधी ने ले रखी है, जिनके माध्यम से वह अवैध गतिविधियों को संचालित करता है। किसी भी मामले में फर्जीवाडा करने की शौहरत कथित तस्कर बाबू को हासिल है। तस्करी में वह फर्जी नंबर प्लेट से लेकर फर्जी मोबाईल नंबरों का इस्तेमाल करता था। अधिकांश सीम पश्चिम बंगाल, असम, मेघायल सहित अन्य राज्यों की है। पुलिस बाबू के वाहनों की फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी सीमों के कनेक्शन की जांच पडताल करें तो तस्करी के इस गिरोह का पर्दाफाश होगा।
किसी के पास फर्जी नंबर आए तो सावधान रहिए, तुरंत पुलिस को खबर देवें फिलहाल बाबू सिंधी द्वारा फर्जी नंबर 8436587763,9609858825 के कुछ मामले सामने आए है, जो वाटसऐप के जरिए अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा है। किसी के पास फर्जी नंबर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना देेंवे, मिली जानकारी के अनुसार बाबू सिंधी फर्जी नंबरों से धोखाधडी सहित कई साइबर अपराध को अंजाम दे रहा है। नीमच पुलिस के पास इसके फर्जी नंबर पहुंच गए है। जल्द ही फर्जीवाडे के गिरोह का खुलासा होगा।

