नीमच-इन दिनों बहुचर्चित पोस्ता किंग कहां जाने वाला बाबू सिंधी पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर अब पड़ चुकी है। पोस्ता की आड़ में बाबू धोलापाली,डोडा चूरा काला सोना कहां जाने वाली अफीम की तस्करी बैखोफ होकर करने वाला तस्कर बाबू ईमानदार एसपी सुरज कुमार वर्मा की सक्रियता के चलते पहली बार सीधे जेल जा सकता है। 37 क्विंटल डोडाचूरा का मामला इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जांच दल की दबिश के दौरान पुलिस को बेसकिमती जमीन और एक डायरी बरामद हुई हैं। जिसमें बाबू सिंधी के नाम की भी आशंका जताई जा रही है।अब इस पूरे मामले का काला चिट्ठा वरिष्ठ अधिकारियों के पास भोपाल तक पहुंच चुका है। बहुत जल्द बाबू के अवैध आशियानें पर गाज गिर सकती है।आशंका जताई जा रही है की बहुत जल्द बाबू की अवैध संपत्ति सीज करने के आदेश भी जारी हो सकते हैं।अब बाबू फकीर का सीधा सलाखों के पीछे भेजा जा सकता हैं।

