नीमच-क्या आपने कभी सोचा है एक समय में फुटपाथ पर चड्डी बनियान का ठेला लगाने वाला कुछ ही समय में आलीशान शोरूम का मालिक बन जाता है, हम आपको बताते हैं, इस सट्टा माफिया की कहानी कैसे इसने सट्टे की काली कमाई के दम पर अपना काले साम्राज्य को स्थापित किया है। कल तक फुटपाथ पर ठेला लगाने वाला बंटी आज लाखों में खेल रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनावटी के एक फटीचर एंटाइजर चालक के साथ मिलकर इस ने क्रिकेट सट्टे की खाईवाली की क्रियाकलाप शुरू किए थे, और देखते ही देखते क्रिकेट सट्टे के धंधा बंटी को धारने लगा,और यहां लाखों का असामी बन बैठा है, इसने एक ही बाजार में 2 दुकान व एक शोरूम लगा चुका है, इसके साथ में ही ठेला लगाने वाले लोग भी सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो बंटी इतनी उन्नति कर बैठा और आज हम वहीं के वहीं ठेला लगा रहे हैं,जब ब्रेकिंग समाचार द्वारा इसके काले चिट्ठे खोलें तो यहां सट्टा माफिया बंटी भूमिगत हो गया और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपना काला साम्राज्य बिछाने की फिराक में लग गया, आपको बता दें कि आगामी कुछ दिनों में इंग्लैंड और इंडिया की टेस्ट सीरीज है, जिसमें यहां सट्टा माफिया अपने खाईवाली के क्रियाकलाप करने की रणनीति सीमावर्ती क्षेत्र राजस्थान में बना रहा है। आखिर बंटी कुबेर कब तक खेलेगा पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल आखिर कब होगा इसके काले कारनामों का पार्दफाश

