समाचारों की बौखलाहट में हुस्न की मालिकाओ को बनाया ढाल,रात में रहती हैं फार्म हाउस पर पत्रकारों को फंसाने की रांची साज़िश प्रेस क्लब ने ईमानदार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को दिया आवेदन
नीमच- इन दिनों मीडिया में चर्चा बना हुआ सिर्फ एक ही नाम है जिसने चंद रुपयों की लालसा में हजारों जिंदगी उजाड़ दी है,, बाबू सिंधी,, पोस्ता किंग कहां जाने वाला व्यापारी को रूपया कमाने का जुनून इस तरह से चढ़ चुका है। अब ,,पोस्ता कारोबार की आड़ में धोला पानी तस्करी बेखौफ होकर कर रहा है। नशीले पदार्थों की तस्कारी करना बाबू का एक आम शौक हो चुका है। पर्दे के पीछे नकाबपोश तस्कर बाबू अपने गुर्गों से पोस्ता की आड़ में तस्कारी का माल डिलेवरी करवाता है।और खुद मोटी रकम लेकर काले कांच की लग्जरी गाड़ी में बैठकर घूमता रहता है। अफीम जैसी डिलेवरी बाबू सिंधी खुद अपनी गाड़ी से कर लेता है। बाबू का अवैध नशीले पदार्थों ढाबों पर भी डिलेवरी होते हैं।नाकाब पोश तस्कर अपना नाम तस्करी की दुनिया में कोड वर्ड के रुप में इस्तेमाल करता है। बाबू के कई नुमाइंदे गुर्गे बाहर पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं। हालि में नीमच सीटी थाना क्षेत्र में एक बड़े गोदाम में क्विंटलो से डोडा चूरा पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस ने जप्त किया है। पहली बार ईमानदार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के रहते हुए रहवासी इलाके में इतना बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध मदाक प्रदार्थ तस्कारी के गोदाम पर पुलिस ने दबिश दी है। विडंबना यह है कि अभी तक मनीष तिवारी फरार है पुलिस अधीक्षक ने एस आई टी टीम भी तस्करी में लिप्त आरोपियों के लिए गठित की है। जिसके मुख्य अधिकारी जांबाज नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला हैं, जांच दल पर ईमानदार पुलिस अधीक्षक अपनी खास नजर बनाएं हुए हैं। ऐसे में बताया जा रहा है,बाबू की खास कृपा पात्र अवैध डोडा चूरा तस्करी बेखौफ होकर गोदाम से होती थी, मनीष तिवारी और बाबू के खास संबंध थे।बाबू को मनीष ,,गुरु,,का दर्जा देता है। बाबू सिंधी की लग्जरी गाड़ी गोदाम के बाहर के चक्कर काट थी। गाड़ी के अंदर कई बार काले कांच के अंदर पंकज मछली पायलटिंग के दौरान दिखाई दी है। जिसका ताबदला अभी बाहर हुआ है,बाबू सिंधी मंदसौर से नीमच एक सड़क छाप की हालत में आया था।अब नीमच में उसने ऐसी तस्करी की छपाक लगाई है की बेसकिमती जमीन अरबों रुपए का मालिक बन बैठा है।अब इसके काले कारनामों की फाइल लगातार वरीष्ठ अधिकारियों के पास पहुंच चुकी है।अब बाबू और इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।
मंडी व्यापारी बाबू सिंधी की अवैध गतिविधियों से परेशान- पोस्ता किंग कहां जाने वाला बाबू सिंधी ने अपने काले कारनामों का जाल अब ईमानदार व्यापारियों के लिए भी मुसीबत बन बैठा है। ऐसे में अब पोस्ता व्यापारियों ने धोला पानी की तस्करी की रोकथाम को लेकर अनुसूचित काल के लिए मंडी बंद का आह्वान किया है।समय समय पर जिले के जागरूक पत्रकार इस के काले कारनामों का काला चिट्ठा खोलकर अपने समाचार के माध्यमों से शासन प्रशासन के पास पहुंचा रहे हैं। बाहर की पुलिस ने एक बार नीमच जिले में धोला पानी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए दस्तक दी थी। सन् 2015 से ही पोस्ता कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त हो चुके है। जिसके बाद भी बाबू बैखोफ पोस्ता छनाई कर धोला पानी की तस्करी भी बड़े पैमाने से कर रहा है। जिसका समाचार भी जिले के जागरूक पत्रकार समय-समय पर प्रकाशित कर रहे हैं।और इसका काला चिट्ठा शासन प्रशासन के पास पहुंचा रहे हैं।अब व्यापारी भी बाबू की हरकतों से परेशान हो चुके हैं।
पार्टी के साथ करता है अपनी हवस पूरी-बाबू सिंधी का आलीशान फार्म हाऊस पर शराब शबाब के साथ रंगरगलियां बनती है। जहां पर तस्कारों से लेकर इसके रक्षा कवचओ का आना जाना रहता है।रात को महफ़िल सजाई जाती हैं। जिसमें हवस का शौकीन बाबू दारु पार्टी के साथ रंगरगलियां भी बनता है। बताया जा रहा है कि बाबू ने अपने बचाव के लिए कुछ लोगों की अश्लील फुटेज भी रख कर बैठा हुआ है। जिसका फायदा उठाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
विवादित मामलों में भी आरोपी बना बाबू सिंधी-पहले भी पोस्ता मैं अपना नाम जमाने के लिए बाबू सिंह जी ने पोस्ता व्यापारी दीपक अग्रवाल के साथ अपने गुर्गों को भेजकर जानलेवा हमला करवाया जिसमें दिपक अग्रवाल के कई मजदूर घायल हो गए थे। पुलिस ने खुखांर बाबू के अन्य साथियों सहीत बाबू सिंधी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद अब सिर्फ़ बड़े बड़े तस्कारो के दम पर अब लोगों को डराता धमकाने का काम करता है।
खबरों से बौखलाकर एक महबूबा से कहकर हवस के शौकीन बाबू ने ईमानदार पत्रकारों को जाल में फंसाकर कर रहा था तगड़ी सेंटीग जागरूक पत्रकारों ने की लड़की की शिकायत प्रेस क्लब ने ईमानदार पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग -
तस्कर बाबू सिंधी की हनी गैंग: काले कारनामें छिपाने के लिए वाटसऐप कॉल गर्ल का उपयोग
— दो मामले आए सामने, पत्रकारों ने ईमानदार पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा को अवगत करवाया, दिया आवेदन
नीमच। मंडी पोस्ता कारोबार की आड में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में इन दिनों बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी का नाम चर्चा में है। यह नाम हाल ही में पकडाई 37 क्विंटल डोडाचूरा की खेप के बाद ज्यादा उछला है। कई पत्रकार बेबाकी से तस्कर बाबू सिंधी के कारनामों का पर्दाफाश कर रहे है। पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए बाबू सिंधी की अवैध गतिविधियों के बारे में खबरें प्रकाशित कर रहे है, लेकिन बाबू ने इससे बचने के लिए गलत हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए है। पत्रकार राहुल मेघवाल और मनोज मीणा को लडकियों के माध्यम से धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा से मिले और पूरी स्थिति से अवगत करवाया। एसपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
पत्रकार राहुल मेघवाल ने एसपी को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि दिनांक 26 जुलाई को अज्ञात युवति ने उसके वाटसऐप नंबर 7987870813 से उसके वाटसऐप पर मैसेज आया और किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। आशंका है कि बाबू सिंधी ने यही कृत्य करवाया हो, क्योंकि राहुल मेघवाल ने बाबू के खिलाफ तस्करी के मामले को लेकर खबरें प्रकाशित की थी।वहीं पत्रकार मनोज मीणा के साथ भी इस तरह की घटना हुई है। उसके घर पर दो लडकियां भेजी गई, दोनों लडकियों ने उसकी मां को धमकाया और कहा कि तेरा छोरा बाबू सिंधी के बारे में छाप रहा है, किसी भी झूठे केस में उसे फंसा देंगे, छापना बंद कर दे, नहीं तो उसके साथ किसी भी प्रकार की घटना कारित कर सकते है।इस मामले में दोनों पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। आशंका जाहिर की है कि बाबू सिंधी अवैध गतिविधियों को संचालित करता है। उन्हें बेपर्दा किया जा रहा है तो बाबू सिंधी लडकियों के माध्यम से ऐसी हरकतें करवा रहा है। वह किसी बलात्कार, छेडछाड या अन्य मामलों में फंसा सकता है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाबू सिंधी हनी ट्रेप गिरोह चला रहा हो, क्योंकि उसके चौथखेडा फार्म हाउस और नयागांव बार्डर पर स्थित होटल पर आए दिन आए दिन पार्टी होती है, कई पुलिस वाले, नेता व अन्य लोगों का आना जाना रहता है। कहीं इन लडकियों का इस्तेमाल हनी ट्रेप जैसे मामलों में तो नहीं हो रहा है। इस तरह की आशंका व्यक्त कर मामले की जांच करवाने की मांग की है।

