सलाखों के पीछे अपना महत्वपूर्ण आशीर्वाद चेलों को प्रदान करेंगे गुरु जी ईमानदार पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा ने की टीम गठित जांबाज नगर पुलिस अधीक्षक टीम के मुख्य अध्यक्ष जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा आ सकते हैं कई दिग्गज लोगों के नाम
नीमच- पोस्ता व्यापारीयों और तस्कारों के छोटे मोटे गुर्गे बड़े बॉस अपने आका गुरुदेव ,,जय उर्फ बाबू सिंधी,, के आशीर्वाद से करोड़ों रुपए की संपत्ति के बादशाह बन बैठे हैं। क्योंकि मालिक जय की विशेष कृपा इन चमचों पर है।हालिमे नीमच सीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमच पुलिस की सक्रियता के चलते एक तस्कारी के बड़े गोदाम में दबिश देकर क्विंटलो से डोडा चूरा बरामद कर के इस काले कारोबार का पर्दाफाश किया है। जिसके बाद एस आई टीम ने मनीष तिवारी करोबारी के घर पर दबिश दी गई। फिर फिल्मी स्टाइल में घर के अंदर मनीष तिवारी की करोड़ों रुपए की संपत्ति और लाखों रूपए का कोड वर्ड सहित लेखा जोखा टीम के हाथ लगा है।इस पूरे मामले में लिप्त आरोपी मनीष तिवारी पुलिस की गिरोह से बचकर अभी फरार है।जो कल गुरु पूर्णिमा वाले दिन अपने गुरु देव ,,जय,, की पूजा करेगा,सूत्र बताते हैं कि जय उर्फ बाबू सिंधी की मनीष तिवारी के ऊपर अपनी विशेष कृपा बना रखी है।और जल्द ही अरबपति बनने का उसको आशीर्वाद दिया हुआ है।आज भी अपने चेले मनीष को बाबू ने अपनी छत्र छाया में लिया हुआ है,गुरु जी ने मनीष को बचाने के लिए कसम खा रखी है। बताया जा रहा है कि काले कांच की लग्जरी गुरु जी की फॉर्च्यूनर आएं दिन मनीष तिवारी के गोदाम पर आती जाती रहती थी। ईमानदार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने भी अपनी स्पेशल टीम गठित की है, जिसके जांबाज अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला टीम के मुख्य अधिकारी है, टीम ने मनीष तिवारी की तलाश तेज कर दी है। अगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया तो गुरु जी भी सलाखों के पीछे बैठ कर अपना आशीर्वाद शिष्य को प्रदान करेंगे। और कई बड़े-बड़े दिग्गज लोगों के नाम खुलकर सामने आएंगे।

