कोड वर्ड ,,जय,, का जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
नीमच - इन दिनों नीमच जिले के पोस्ता व्यापारी ,,जय उर्फ बाबू सिंधी,, का नाम काफी चर्चाओं में हैं। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहवासी इलाके में 37 क्विंटल डोडा चूरा एक बड़े गोदाम भूखंड क्रमांक 18 व 19 में मिलने के बाद मनीष तिवारी फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी और इसका बॉस कई सालों से गोदाम से पोस्ते की आड़ में तस्कारी कर रहे हैं। एक माह के अंदर क्विंटलो से तस्कारी की जाती है। जिससे इन लोगों को लाखों रुपए का मुनाफा मिलता है। लंबे समय से तस्कारी में नव युवक की जिंदगी भी खराब कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि मनीष तिवारी ,,बाबू सिंधी,,की छत्रछाया में महफूज है। मनीष तिवारी बाबू सिंधी की गठजोड़ संबंध भी भाई चारे के है। एस आई टी टीम को मनीष तिवारी के घर पर दबिश के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति और डोडाचूरा तस्कारी का लाखों रूपए का लेखा जोखा डायरी सहित कोड वार्ड मिला है। जिसके बाद टीम ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। जिस से बौखलाकर अवैध रूप से कमाई हुई अपनी प्रोपटी को बाबू ठिकाने लगाने में जुट गया है।इधर इमानदारी पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने भी बारिकी से इस पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया हुआ है।अगर मनीष तिवारी पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है तो बाबू सिंधी पर गाज गिर सकती है।

