खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

पोस्ता व्यापारियों ने किया शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा, भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान में नगर पालिका ने अपना बोर्ड लगाकर ज़मीन को किया था अपने कब्जे में, बंसल और मारवाड़ी का नाम आया समाने

 


जिला कलेक्टर को मिली जानकारी हो सकती है निष्पक्ष जांच कर दोनों व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई


नीमच-कांग्रेस की सत्ता के अंदर भू माफियाओं के खिलाफ अभियान को लेकर बंगला नंबर 55 में भू माफियाओं से जमीन छुड़वा कर प्रशासन ने अपने कब्जे में ली थी। फिर भी भू माफियाओं को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने खुलेआम चेतावनी प्रदेश छोड़ने की दे रखी है।मगर इस को माफिया एक फिल्मी डायलॉग के रूप में लिया हुआ है। नीमच नगर पालिका का बोर्ड बांग्ला नंबर 55 की जमीन पर खड़ा हुआ है। जिसके बाद भी दो पोस्ता व्यापारी बसंल और मारवाड़ी करोड़ों रुपए की बेसकिमती जमीन पर कब्जा कर मालिक बनने के सपने देख रहे हैं। ऐसे शिवराज सरकार मध्य प्रदेश के एक छोटे से जिले नीमच शहर में क्या भूमाफिया ओ को पनपने देगी या फिर इनके ऊपर रसूखा  जैसी सख्त कार्रवाई की जाएंगी।


इनका कहना-मुझे अवैध कब्जा धारी अगर कोई भू माफिया के तर्ज पर शासकीय भूमि पर अपना कब्जा कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी।...जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.