खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

चड्डी बनियान के ठेला लगाने वाला बंटी कुबेर आज लाखों रुपए की संपत्ति का मालिक, पूर्व में दो बुक्की पर कैंट पुलिस की कार्रवाई के दौरान कॉल डिटेल्स में आया था नाम समाने फिर नीमच में हुआ सक्रिय क्या होगी फिर पुलिस की सख्त कार्रवाई, अवैध कमाई की हो निष्पक्ष जांच

 



नीमच-मीना बाजार में चड्डी बनियान का ठेला लगाने वाला बंटी कुबेर आज के दौर में क्रिकेट सट्टे की खाईवाली करते हुए लाखों रुपए आसामी बन बैठा हुआ है,बड़े पैमाने पर बंटी कुबेर जिला का सट्टा राजस्थान मुम्बई जैसे महानगरों में उतर कर लाखों रुपए की कमाई करता है।कल का बंटी आज पुलिस के गले में घंटी बन बैठा है, पूर्व में चुड़ी गली में दो बुक्की को कैंट पुलिस ने दबिश के दौरान गिरफ्तार किया था। जिसकी कॉल डिटेल्स में बंटी कुबेर का नाम समाने आया था, बंटी पहले रोड़ छाप हुआ करता था।और अपना जीवन चड्डी बनियान बेचकर काटता था। बंटी ने धीरे धीरे सट्टे की खाईवाली की शुरुआत की और आज के समय में क्रिकेट का बड़ा खाईवाल बन बैठा,अपनी अवैध कमाई से बंटी कुबेर ने लाखों रुपए का बादशाह बन चुका है। ऐसे में अगर इस की काली कमाई कि निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.