नीमच-मीना बाजार में चड्डी बनियान का ठेला लगाने वाला बंटी कुबेर आज के दौर में क्रिकेट सट्टे की खाईवाली करते हुए लाखों रुपए आसामी बन बैठा हुआ है,बड़े पैमाने पर बंटी कुबेर जिला का सट्टा राजस्थान मुम्बई जैसे महानगरों में उतर कर लाखों रुपए की कमाई करता है।कल का बंटी आज पुलिस के गले में घंटी बन बैठा है, पूर्व में चुड़ी गली में दो बुक्की को कैंट पुलिस ने दबिश के दौरान गिरफ्तार किया था। जिसकी कॉल डिटेल्स में बंटी कुबेर का नाम समाने आया था, बंटी पहले रोड़ छाप हुआ करता था।और अपना जीवन चड्डी बनियान बेचकर काटता था। बंटी ने धीरे धीरे सट्टे की खाईवाली की शुरुआत की और आज के समय में क्रिकेट का बड़ा खाईवाल बन बैठा,अपनी अवैध कमाई से बंटी कुबेर ने लाखों रुपए का बादशाह बन चुका है। ऐसे में अगर इस की काली कमाई कि निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

