नीमच। मादक पदार्थों की तस्करी के खेल में चर्चित तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी द्वारा कथित लडकियों का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। मालवा 24 न्यूज पोर्टल के एडिटर राहुल मेघवाल के साथ एक घटना कारित हुई है। बाबू सिंधी ने एक लडकी के माध्यम से वाटसऐप मैसेज के जरिए राहुल मेघवाल को धमकोन और छेडछाड के केस में फंसाने की धमकी दी, कथित लडकी ने तुरंत वाटसऐप पर भेजे गए मैजेस को डिलिट कर दिया है, लेकिन पत्रकार ने सबूत के तौर पर स्क्रीन शाट ले लिए थे। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा को पत्रकार मेघवाल ने आवेदन देकर बाबू सिंधी द्वारा लडकियों के माध्यम से ब्लैकमेल तथा अन्य अवैध गतिविधियों के गिरोह पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा को दिए गए आवेदन में पत्रकार राहुल मेघवाल ने उल्लेख किया कि बीते दिनों मैरे द्वारा पोस्ता कारोबारी बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी पिता तोलाराम सिंधी के बारे में धोलापाली की तस्करी के संबंध में खबरें लगाई गई थी। खबरों से पहले बौखलाकर बाबू सिंधी द्वारा मुझे वाटसेएप कॉल कर लडकियों से झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दी गई थी,ताकि मैं उसके खिलाफ खबरें प्रकाशित नहीं करू। दिनांक 26 जुलाई 2021 को बाबू सिंधी ने उसके मोबाईल नंबर 7509720759 से रात 11.16 मिनिट पर वाटसऐप मैसेज आया, उसके कुछ देर बाद रात 11.55 पर मैरे मोबाईल नंबर 9340653067 पर अज्ञात नंबर मोबाईल नंबर 7987870813 से वाटसेएप मैसेज आया। हैलो से शुरूआत की, इसके बाद में गंदी—गंदी गालियां दी गई, मुझ पर छेडछाड के जबरन आरोप लगाए गए। जिसके स्क्रीनशॉट मैं श्रीमान के समक्ष उपलब्ध करवा रहा हूं। मैं रिश्तेदार की तबियत खराब होने के कारण मैं उदयपुर था, कल दिनांक 28 जुलाई को रात को मैं नीमच पहुंचा और आज दिनांक 29 जुलाई को श्रीमान के समक्ष रिपोर्ट पेश कर रहा है।
यह कि बाबू सिंधी लंबे समय से पोस्तादाना की आड में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में लिप्त् है। यह अवेध गतिविधियां वह बैखोफ करता रहे, जो इसके काम में बाधा आए, उन्हें चमकाने के लिए लडकियों का इस्तेमाल करता है। बाबू सिंधी लडकियों के माध्यम से पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों, पत्रकारगणों व अन्य पेशे से जुडे हुए लोगों को झांसे में लेता है। उन्हीं लडकियों के माध्यम से उलझाता है। बाबू सिंधी हनी ट्रेप गिरोह का संचालन करता है। ऐसा पता चला है कि चौथखेडा स्थित उसके फार्म हाउस और नयागांव बार्डर पर स्थित होटल पर पर लडकियों को रखता है। वहां पर ओहदेदार लोगों को ले जाता है, उनके सामने लडकियां परोसता है और उनकी ब्ल्यू फिल्में बनाता है, जब उसके अवैध कार्यों के खिलाफ पुलिस वाले, पत्रकार बोलते है वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। उक्त् वर्णित लडकी के मोबाईल 7987870813 और बाबू सिंधी के मो. 7509720759 तथा अन्य नंबरों की कॉल डिटेल्स निकाली जाए, इनके मोबाईल को जब्त किया जाए, एक टीम गठित कर बाबू सिंधी द्वारा होटल और फार्म हाउस सहित अन्य जगहों पर संचालित हनी ट्रेप के धंधे को ट्रेस किया जाएं, ताकि इस तरह से ब्लैकमेल कर बाबू सिंधी तस्करी के कारनामों को अंजाम न दे सकें। इस तरह के घिनौने कृत्य को तुरंत संज्ञान में लेते हुए बाबू सिंधी व उसकी अवैध गतिविधियों में लिप्त सहयोगी लडकियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए।

