नीमच-जिले में ठेला लगाकर चड्डी बनियान का व्यवसाय करने वाला बंटी कुबेर आज के समय में आलीशान दुकान का मालिक बन बैठा है। कम समय में चार पहिया की ठेला गाड़ी चलाने वाला आज लग्जरी कारों में बैठकर शहर में घूमता रहता है। बंटी अपनी दुकान की आड़ में अपनी दो नंबरों की अवैध कारोबार संचालित कर रखा है। बंटी ने कई युवा पीढ़ी को अपने सट्टे के माया जाल में फंसाकर करोड़ पति के सपने दिखावा कर सट्टा लेता है। ऐसे में नीमच जिले का क्रिकेट का सट्टा लेकर दूसरे महानगरों में उतारता है। बंटी कुबेर के कलेक्शन उदयपुर निम्बाहड़ा मुंबई जैसे महानगरों में है। जहां से बंटी कुबेर क्रिकेट का सट्टा देने पर कमीशन के तौर पर मोटी रखा में मिलती है। बंटी कुबेर अपनी अवैध गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा है। युवा पीढ़ी भी इसके झांसे में आ चुकी है।मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग, सट्टा,भू माफियाओं माफियाओं को लेकर अवैध कारोबारियों के ऊपर रोकथाम के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं। फिर भी चड्डी बनियान का ठेला लगाने वाला बंटी अब ठंडी एसी में बैठकर कर पुलिस को गुमराह कर अपने करोबार को संचालित करता है। पूर्व में भी कैंट पुलिस ने दो बुक्की को चूड़ी गली स्थित मकान में से धारदबोचा था, जिसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर और बुक्की को आरोपी बनाकर सलाखों के पीछे भेजा था। पुलिस की सट्टा माफियाओं की कार्रवाई तारीफ़ ए काबिल थी। कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान नीमच जिले से भूमिगत हु गए थे।अब फिर से बंटी कुबेर जिले में सक्रिय हो चुका है।और फिर पुलिस को चुनौती देने लगा है। ऐसे में अगर इस की अवैध कारोबार से बनाई गई संपत्ति कॉल डिटेल्स निकलें जाएं तो कई चौंकाने वाले मामले समाने आ सकते हैं।

