खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

आखिर किस के इशारों पर जमाया शासकीय भूमि पर कब्जा मक्खन होटल से लगी शासकीय भूमि मल्हारगढ़ आखिरकार शासकीय भूमि पर कार्रवाई क्यों नहीं क्यों है

 



मल्हारगढ़ तहसीलदार व SDM मोन किस के इशारों पर हो रहा है शासकीय भूमि पर कब्जा मल्हारगढ़ के ग्राम मुडली में हाईवे से लगी सर्वे नंबर153 व256 करोड़ों रुपए की जमीन आखिर कार कब्जा जमाने वाले का कौन कर रहा है सहयोग लगातार सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को अधिकारियों द्वारा अनदेखा करना उनकी छवि पर सवाल खड़ा करता है। आपको बता दें कि पूरा मामला मल्हारगढ़ तहसील से कुछ ही दूर  ग्राम मुंडली में करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन  होटल संचालक द्वारा लगातार किया जा रहा   कब्जा जा उसके बाद भी तहसील में बैठे अधिकारी व कर्मचारी कि नींद नहीं खुल रही हैं कई वर्षों से इस जमीन पर गाय भैंस व अन्य जानवरों के लिए चारा हुआ करता था ग्रामीण के प्रत्येक व्यक्ति यहां पर आकर अपने जानवरों का पेट भरता था लेकिन मक्खन होटल संचालक द्वारा धीरे-धीरे अतिक्रमण कर पूरी जमीन हथिया लिया गया इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल में विकास के लिए कोई जमीन ना होने पर यहां ग्रामीण वासियों को पीने के पानी के लिए जमीन देखना पड़ रही हैं तो वही करोड़ों की जमीन दबा बैठे होटल संचालक क्या शासन कभी इस ओर ध्यान देगा या नहीं या फिर पंचायत में शासकीय भूमि ना होने पर विकास थम जाएगा । और गांव के जानवरों क पेट भरने के लिए दर बदर की ठोकरें खाना पड़ेगी इसमें कहीं पटवारी की मिलीभगत से सरकारी की जमीन को होटल संचालक के नाम करवाने की कोशिश क्यों नहीं की जा रही है तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण को हटाकर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए जिससे अन्य भू माफिया सबक ले सके

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.