ब्यूरो रिपोर्ट ब्रेकिंग समाचार न्यूज
नीमच-नयागांव चौकी प्रभारी शिव रघुवंशी के खिलाफ मानव अधिकार मंच जिला अध्यक्ष समाज सेवी भूरा कुरेशी ने सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज की है। जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार मारपीट झूठा प्रकरण बनाने को लेकर आरोप लगाया है। जिसमें समाज सेवी भूरा कुरैशी ने बताया है कि 2-3 जून की रात्रि में चौकी पर दो लोगों को बंद किया हुआ था।समाज सेवक होने से मुझे नीमच जिले में निवास करने वाले कुछ लोग मेरे घर पर अचानक आएं और मुझे दो लोगों की बंद होने की खबर बताई।जब मैं चौकी पर पुहंचा तो मुझे लगा के प्रभारी गिरवाल है। जहां रात्रि में चौकी से नजदीकी घर पुहंचा तो टहलते हुए प्रभारी शिवरघुवंशी दिखाई दिए। मैंने सम्मान के साथ बोला साहब प्रभारी गिरवार जी कहां हैं,, बोले आऊं चौकी पर मिलवाता हूं,, जिसके बाद फिर समाज सेवी भूरा कुरैशी को पता चला कि प्रभारी नवागत उपनिरीक्षक शिव रघुवंशी है। जिसके बाद श्री कुरैशी ने अपना परिचय दिया। मगर चौकी प्रभारी रघुवंशी अचानक श्री कुरैशी पर भड़क उठे और अश्लील गाली गलौज देने लगे।जिस पर उन्होंने आपत्ति ली और सम्मान से बात करने कि बात कही।अपना मोबाइल का प्रभारी द्वारा छीन ले गए। पूरा मामला रात्रि से जुड़ा है। मोबाइल भी चौकी पर 5.53 मिनट पर बंद कर दिया गया। और सुबह सात बजे का केस बनाकर अपनी हिरासत में रखकर मारपीट की गई।अगर समाज के सेवकों से प्रभारी ने परिचय दिया हैं।तो चौकी प्रभारी शिव रघुवंशी ने श्री कुरैशी को फर्जी संगठन का सदस्य होना बताया है। बहुत देर तक श्री कुरेशी प्रभारी से सम्मान से बात करते रहे मगर प्रभारी ने एक ना सुनी वही श्री कुरैशी ने नशे का भी प्रभारी पर आरोप लगाया है। जिसकी बदबू उनके मुंह से आ रही थी। जिसके बाद चौकी प्रभारी रघुवंशी ने फर्जी केस बना दिया तो आम जनता की रक्षा क्या करेंगे।कही ना कही पुलिस के उपर भी सवाल खड़े करता है। ऐसे में गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के बाद सीएम हेल्पलाइन पर भूरा कुरैशी ने शिकायत की है। और मोबाइल लोकेशन की मदद से निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

