नीमच - मानव अधिकार मंच जिला अध्यक्ष मोहम्मद भूरा कुरेशी ने म.प्र. शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा को नयागांव पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिव रघुवंशी द्वारा बिना कारण दुव्र्यवहार, मारपीट एवं 151 की झूठी गलत कार्रवाई के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन 7 जून सोमवार को सौंपा था। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में श्री कुरेशी ने बताया कि 2 व 3 जून 2021 की मध्यरात्रि को पुलिस थाना जावद जिला नीमच के अन्तर्गत आने वाली नयागांव पुलिस चौकी पर रहमान पिता उस्मान मुसलमान व युसूफ पिता मोहम्मद शफी को बिना कारण बंद करने की सूचना मिली थी। जिस पर संगठन मानव अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष होनेे के कारण श्री कुरेशी रात्रि 4.15 बजे नयागांव चौकी पहुंचे। दोनों उपरोक्त बंदी युवकों के बारे में जानकारी के लिए चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मी से पूछने पर बताया कि दोनों युवकों की जानकारी चौकी प्रभारी से ही मिल सकती है। इस पर श्री कुरेशी चौकी प्रभारी के पद पर पूर्व में पदस्थ श्री गिरवाल कोे ड्युटी पर समझ उनके आवास पर जानकारी लेने पहुंच गए थे। तो वहां उपस्थित व्यक्ति ने कहा कि गिरवाल तो यहां नहीं हैं चलो चौकी पर मिलवाता हूं, प्रभारी रात्रि को शराब के नशे में धुत्त था। जब हम चौकी पर पहुंचे तो वहां पता चला कि चौकी प्रभारी श्री गिरवाल के स्थान पर उपनिरीक्षक शिव रघुवंशी को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है और जो व्यक्ति चौकी पर श्री कुरैशी को ले गए थे वे ही प्रभारी पद पर शिव रघुवंशी थे, तब उन्होंने पूछा कि क्या काम है तो मानव अधिकार मंच संगठन पदाधिकारी का अपना परिचय दिया और पुलिस अभिरक्षा में बंद रहमान पिता उस्मान मुसलमान व युसूफ पिता मोहम्मद शफी के अपराध प्रकरण के बारे में जानकारी मांगी तो चौकी प्रभारी श्री रघुवंशी क्रोध में आ गए मां बहन की अष्लील गाली गलौच कर फर्जी संस्था बताकर मुंह उठाकर थाने में आने की बात कही। आपके पिता का घर है क्या ? तो श्री कुरेशी ने तमीज से बात करने की बात कही। तब उनके द्वारा श्री कुरेशी पर बिना कारण जाप्ता फौजदारी भादवि की धारा 151 में प्रकरण दर्ज कर झूठी कार्रवाई कर दी गई।कार्यवाही में उन्होंने नयागांव रेल्वे स्टेशन पर शांति भंग की घटना बताई जबकि श्री कुरेशी की मोबाईल लोकेशन की जांच की जाए तो उस समय तो नयागांव टोल बैरियर पर ही थे।श्री कुरेशी ने जिला पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी उपनिरीक्षक रघुवंशी शिव के खिलाफ विभागीय जांच एवं कानूनी कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता या आम आदमी के साथ ऐसा दुव्र्यवहार नहीं हो।ज्ञापन लेने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि मामले की विधिवत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन की प्रतिलिपी पुलिस महानिदेषक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल एवं जावद थाना प्रभारी को भी कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई।

