रिपोर्ट इमरान खान
नीमच - जिले में खनिज विभाग छूट पूट कार्रवाई कर अधिकारियों के सामने अपनी वाहवाही लूट रहा है। नीमच जिले के अंदर खनिज विभाग और जनता का दुश्मन विभाग की नाक के नीचे राजस्थान से गांवो से निकल कर सुबह जल्दी अवैध रेत से भरा हुआ डंपर जिले में प्रवेश कर लेता है। जिसका विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई इस पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, विभाग छोटे मोटे ट्रेक्टर ट्राली चालकों के विरोध कार्रवाई कर बड़ी मछलियों पर अपनी मेहरबानी और कृपा पात्र बनाए रखता है। जानकारों की मानें तो जैन और उसके पार्टनर कुछ सत्ताधारियों का फायदा उठाकर प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं। इसका सीधा फायदा जैन सत्ताधारी लोगों को एक मोटी रकम में दे रहा है।जिले में रहकर आसानी से बिना डरे अवैध रेत डंपर राजस्थान से म.प्र में प्रवेश कर जाते हैं। जैन और उसके दो पार्टनर पैसों के दम पर अवैध रेत कारोबार से लाखों रुपए की काला बाजारी कर रहे हैं। डंपर तेज रफ्तार से गांवो से जिले की और आते है। पूर्व में भी डंपर पायलटों की वजह से बड़े हादसे हो चुके हैं।अब माफियाओं ने अपनी काली कमाई के लिए ग्रामीणों की जान दाव पर लगा दी है। जिसका ज़िम्मेदार आखिर कौन होगा प्रशासन को इस अवैध करोबारी दो पार्टनर पर कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

