खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कांग्रेस नेता निर्मल फरक्या ने मास्क वितरण व समझाकर मास्क के लिए जागरूक

 


नाहरगढ(तुलसीराम राठौर-)-- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए सभी प्रयास कर रहे है । लगातार जिले मे अभियान चल रहा है। उसी दौर मे सीतामऊ के लदुना चौराहे पर नगर के समाजसेवी व कांग्रेस नेता निर्मल फरक्या एवं मित्रमंडल द्वारा मास्क वितरण किया गया। बिना मास्क के दोपहिया वाहन चालकों को समझाइश देकर  मौके पर ही उन्हें मास्क पहनाया गया । बैंकऑफ इंडिया के बाहर किसान भाईयो को एवं सुवासरा रोड पर सब्जी तथा फल विक्रेताओं व आम राहगीरों को मास्क वितरित किया गया |लदुना चौराहा पर पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कीट के माध्यम से कोरोना की प्राथमिक जांच भी की गई । यहां मौजूद हमारे पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक कैप्सूल कांग्रेस नेता रमेश मालवीया एवं मित्रमंडल द्वारा दिए गए |निर्मल फरक्या ने मास्क वितरण के बाद सीतामऊ टी आई  प्रजापति एवं समस्त स्टाफ तथा स्वास्थ्य विभाग स्टाफ का आभार व्यक्त किया । 

इस अवसर पर कांग्रेस नेता निर्मल फरक्या, रमेश मालवीया, भेरूलाल राठौर, बबलू खान, लक्ष्मीनारायण मांदलिया, हेमंत जैन, महेश नीमा, परितोष राजगुरु, अश्विन फरक्या, शैलेंद्र पोरवाल, भूपेंद्र परिहार, मेहुल घटिया, महेश गंधर्व सहित साथी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.