स्पेशल रिपोर्ट-इमरान खान
नीमच - खाकी और अधिकारियों के लिए आरोप लगाते हुए बातें बनाना एक आम बात है। लेकिन वही कोतवाली थाने में पदस्थ निरीक्षक के पद पर अपनी सेवा दे रहे ,,अजय सारवान,,ने जब से कोतवाली थाने में थाना प्रभारी का पद संभाला है।तभी से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराधों में रोकथाम को लेकर कमी देखने को मिली है। जनता के बीच भी प्रभारी अजय सारवान सेवक बन कर जनता बीच में खड़े रहे हैं। कैंट एरिए में कभी तनाव झगड़े की स्थिति नही उत्पन्न नहीं होने दी,और हमेशा एक-दूसरे की मदद करने की समझाइश दी है।प्रभारी ,,अजय सारवान,, ने हमेशा अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर अपनी टीम के साथ शिकंजा कसा है। पहले कोतवाली थाने के एरियों में स्मैक गांजा जुआ सट्टा एक आम बात हुआ करती थी। मगर बड़े कारोबारियों को भी प्रभारी ने कानून का पाठ इन सभी बादमाशों को पढ़ा दिया है,और एरिए में युवा पीढ़ी की चिंता करते हुए स्मैक गांजा कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। ऐसे में अब कोतवाली प्रभारी सारवान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों का लोगों के दिल में सम्मान बना लिया है।और एरिए की जनता प्रभारी अजय सारवान पर भरोसा बनाने लगी है। ऐसे में कोविड के चलते लगातार प्रभारी ने बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को लेकर जनता को जागरूक किया है।यहां तक के तो प्रभारी ने अपने हाथों से लिखा हुआ गीत अपनी ,,मधूर,,आवाज में लॉकडाउन के बीच ,,भारत माता चौराहा,, पर गया और जनता को कोरोना से निपटने के लिए जागरूक किया,ऐसे में खुद थाना प्रभारी ,,अजय सारवान,,जनता के बीच रहकर घातक महामारी के बीच वायरस का शिकार हो गए। जैसे ही खबर आग की तरह पूरे शहर में लगी तो पता चल ही गया। कि उनके लिए ,,जनता,, के दिलों में कितना ,,प्रेम,, है। लोगों ने अपने अपने धर्मो के हिसाब से प्रभारी के लिए दुआ प्रार्थना की और जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं की। फिर दूसरी लहर में भी वायरस ने प्रभारी को अपनी चपैट में ले लिया।मगर जनता के सैवक कोतवाली प्रभारी,,अजय सारवान,, ने वायरस को भी बता दिया के वहां भी किसी से कम नहीं है।और जनता के बीच वापस अपना खाकी वर्दी का फर्ज निभाने के लिए आ गए हैं। ऐसे सच्चे ईमानदार थाना प्रभारी को ब्रेकिंग समाचार सलाम करता है।और कामनाएं करता है।आप हमेशा स्वस्थ रहे और जनता के बीच अपना मनोबल इस तरह बनाएं रखें....जय हिन्द

