खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कांग्रेस प्रदेश महासचिव बोले, कोरोना काल में बैंकों से लिए ऋण की ईएमआई स्थगित करे सरकार

 


भोपाल-कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ त्यागी ने प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते बैंकों से लिये ऋणों की फिलहाल ईएमआई स्थागित करने और बढ़ते बयाज को माफ करने की सरकार से मांग की है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस समय कारोबार पूरी तरह ठप्प पड़ा है व लोग इस स्थिति में नही है कि वह बैंकों से लिये गए किसी भी कर्ज की अभी ईएमआई अदा कर सकें। त्यागी ने कहा है कि देश मे कोरोना की इस दूसरी लहर ने पिछले साल की भांति इस बार भी लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लोगों का काम धंधा चौपट हो गया है। बेरोजगारी से युवा परेशान है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है।सौरभ त्यागी ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि, मंडी व्यापार, पर्यटन व इससे जुड़े ट्रांसपोर्ट से ही है। इससे जुड़े सभी व्यवसाइयों ने किसी न किसी रूप में बैंकों से ऋण ले रखें है। आज कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। लोगों को अपने परिवार की रोटी की चिंता भी सताने लगी है।त्यागी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस विपदा के समय सरकार सभी प्रकार के टैक्सों व बिलों की बसूली को स्थागित करें। उन्होंने कहा है कि बैंकों से ऋणों की वसूली भी तब तक स्थागित रखी जानी चाहिए, जब तक की कोरोना का कहर कम नही हो जाता और देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नही लौट जाती।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.