खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

मुस्लिम समाज के पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर फतेह ख्वानी के समान खरीदारी करने के लिए लॉकडाउन में मिले छूट -पूर्व पार्षद हारुन रशीद कुरैशी

 


रिपोर्ट इमरान खान

नीमच -कोरोना महामारी के चलते जिले के अंदर जिला कलेक्टर ने संपूर्ण लॉक डाउन किया हुआ है। इस बीच मुस्लिम समाज का पाक पवित्र त्यौहार ईद उल फितर तीस रोजे पूरे होने की खुशी में मानाया जाएंगा।जो मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। इस बार फिर समाज का यहां त्यौहार सादगी के साथ मनाया जाएंगा।पवित्र त्यौहार को लेकर सभी के दिलों में उत्सह रहता है। ईद उल फितर के त्यौहार पर सब अपने घरों में खीर,शिवाईयां, मिठाई बनाकर फातेह ख्वानी करते हैं।इस बीच बजार में आटा चक्की तक की दुकानों पर ताले लगे हैं। ऐसे में संपूर्ण लॉक डाउन के बीच जिला कलेक्टर को पूर्व पार्षद हारुन रशीद कुरैशी ने आवेदन प्रस्तुत कर जिले में खरीदारी को लेकर समय सीमा तय कर बाजार में कोई छूट देनी की मांग की है। जिससे मुस्लिम समाज अपने-अपने घरों में फातेहा ख्वानी कर ईद का त्यौहार माना सके ईद का त्यौहार 13 व 14 मई चांद दिखाई देने के अनुसार मनाया जाएगा। समाज में अधिकतर गरीब वर्ग के लोग हैं ‌जो अपने घर में फातेहा ख्वानी की खरीदारी करने के लिए बजार खुलने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी संपूर्ण लॉक डाउन के बीच खरीदारी करने के लिए समाज के लोगों को छूट दी गई थी।इस बार भी प्रशासन से समाज उम्मीद लगाए बैठे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.