खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

संक्रमण केसे थमे दुकानदार शटर लगाकर बेच रहे अपना माल, कपड़े मांस मछली किराना व्यापारी नहीं कर रहे गाइड लाइन का पालन सिर्फ प्रशासन चलानी कार्रवाई तक सीमित, व्यापारियों के हौसले बुलंद

 


रिपोर्ट इमरान खान

नीमच-कोरोना काल के चलते शिवराज सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए कठोर लॉकडाउन की घोषणा की है,लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार के द्वारा लगाया गया कठोर लॉकडाउन नाम मात्र का ही है,पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने में किसी प्रकार की रुचि नहीं ले रही है मूलचंद मार्ग, घंटाघर कमल चौक, पुस्तक बजार,पर अधिकांश दुकानदार शटर डाउन करके अंदर ही अंदर अपनी दुकानदारी कर रहे हैं,और संक्रमण फैला रहे हैं।चाहे वह किराना दुकानदार हो कपड़े का व्यापारी हो या मीट मछली के व्यापारी सभी लोग अपनी दुकानों में ग्राहकों को बुलाकर माल दे रहे हैं। और यदि पुलिस के पास कोई शिकायत पहुंचती है तो पुलिस सिर्फ चालान काट रही है। किसी प्रकार की कोई कठोर कार्यवाही नहीं कर रही है,जिससे इन दुकानदारों के हौसले बुलंद है। और इसी कारण से कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है।इस प्रकार की पुलिस की पक्षपात पूर्ण नीति और कार्रवाई के चलते सरकार प्रशासन के द्वारा लगाए गए कठोर लॉकडाउन का कोई औचित्य नहीं है या तो प्रशासन पुलिस को निर्देशित करें कि लॉक डाउन का कठोरता से पालन करवाया जाए या फिर लॉकडाउन हटा दिया जाए ताकि इमानदार दुकानदारों के साथ हो रहा अन्याय बंद हो सके I

मोहम्मद भूरा कुरेशी राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच जिला अध्यक्ष नीमच मध्य प्रदेश

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.