रिपोर्ट इमरान खान
नीमच- कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है आएं दिन अॉक्सीजन की कमी से लोगों की मौत भी हो रही है। नीमच मध्यप्रदेश की बार्डर से लगे हुए राजस्थान से एमपी के खाली सिलेंडर में पीड़ित लोग अपने परिवार की जान बचाने के लिए राजस्थान अॉक्सीजन प्लांट से गैस भराकर अपने परिवार की जान बचा रहे थे। अब उस पर भी राजस्थान प्रशासन ने रोक लगा दी है, जिससे लेकर मानव अधिकार विचार मंच के जिलाध्यक्ष भूरा कुरेशी ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से चर्चा की है।और राजस्थान प्रशासन से पीड़ित लोगों की खाली सलेंडर में अॉक्सीजन भरने की बात कही है। जहां जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आश्वासन देते हुए कहा है कि राजस्थान प्रशासन से इस बारे में चर्चा करेंगे।

