रिपोर्ट इमरान खान
भीलवाड़ा-एमजी अस्पताल में एमसीएच विंग 8 माह के बच्चे को आईसीयू -पीआईसीयू में भर्ती करवाया गया था।और हालत में सुधार होने लगा था.की अचानक तबियत बिगड़ी गई.और बच्चे की मौत की अफवाह फैल गई.बच्चे के माता पिता का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया.और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते हंगामा ज्यादा बढ़ गया.वही अस्पताल में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. जिसके बाद ब्रेकिंग समाचार न्यूज़ संपादक-इमरान खांन को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है.कि बच्चे को अभी वेंटिलेटर में उपचार जारी है। गांधी नगर निवासी हनीफ कुरैशी के 8 महिने के अपने बेटे को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया था.दो दिन पहले उल्टी दस्त होने पर बच्चे को भर्ती करवाया गया था। पिता ने आरोप लगाया है कि ओवरडोज का इंजेक्शन बच्चे को दिया गया.जिससे बच्चे की तबियत बिगड़ गई. करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। अस्पताल में बच्चे के इलाज के लिए बाहर से इंजेक्शन मंगाए गए थे पहले भी बच्चे के इंजेक्शन लगे हैं. पहले कभी तबीयत बिगड़ी नहीं है.अचानक तबियत बिगड़ने से परिजनों में आक्रोश था. और कुछ छोटी आए अफवाह फैलाई जा रही थी.अगर इस तरह का कोई मामला है तो पुलिस जांच करेगी।

