खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

आईपीएल का आक्का उड़ता पंजाब हरप्रीत सिंह फिर सक्रिय एसटीएफ टीम ने सोनकच्छ में दबिश देकर लाखों का पकड़ा था सट्टा,मलासिया सौरभ दे रहे लोटस आईडी पढ़े पूरी खबर

 



आईपीएल की शुरुआत होते ही सट्टोरीयों सक्रिय हो गए हैं.और अपने ठिकाने जिले की नामचीन कॉलोनी में बना लिए हैं.जिससे वहां आसानी से अपना सट्टे का कारोबार जमा सके.उड़ता पंजाब हरप्रीत सिंह आईपीएल का बड़ा बुक्की माना जाता है।जो खुले आम अपने कारोबार को अंजाम देता है.इस के गुर्गे मलासिया सौरभ भी लोटस क्रिकेट आईडी सप्लाई करने का काम करते हैं। पिछले वर्ष भी सोनकच्छ के ढाबे के पास पप्पू रिसोर्ट रुम नंबर 210 पर घेराबंदी कर दबिश एसटीएफ टीम ने दबिश भी दी थी।इलेक्ट्रॉनिक,ब्रिफकेस,माइक,45 मोबाइल,दो लेपटॉप केलकुलेटर के साथ जंक्शन बॉक्स 26 मोबाइल के कनेक्ट कर 26 लाइन एक साथ चलाई जा रही थी.और एक लाख पांच हजार रूपए नगदी जप्त किए गए थे। उड़ता पंजाब हरप्रीत फरार हो गया था.अब फिर अपना क्रिकेट सट्टा का आईपीएल शुरू होते ही अपना काम शुरू कर दिया है.लाखों रुपए का गेम लेकर महानगरों में दे रखा है.उड़ता पंजाब और इसके गुर्गे मलासिया सौरभ जिले के बाहर का भी सट्टा लेते हैं।यहां सट्टोरिए अपनी काली कमाई से इतनी सम्पत्ति कर ली है.अगर प्रशासन इनके उपर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे तो कई चौकाने वाले समाने आ सकतें हैं.पुलिस ने भी इन सट्टोरीयों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिर तंत्र मजबूत कर लिए हैं. और जल्द ही इन सट्टोरीयों के उपर ठोस कार्रवाई होने की संभावना हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ब्रेकिंग समाचार न्यूज़......✍🏻

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.