नीमच- पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा ने जब से जिले कि कमान संभाली है।तब से पुलिस कि छवि जनता के बीच बनाने में जुआ सट्टा अवैध मादक पदार्थ से लेकर सुदखोरो पर अपनी लगाम कसी है। नीमच जिले यू तू सवा लाख की आबादी वाला शहर है।मगर इस शहर को नशा कारोबारी जुआ सट्टा खिलाने वाले गुंडों तत्वों द्वारा फिर चुनौती दी जा रही है।उप नगर बघाना नंका नंबर 4 में जुआ का क्लब खुलेआम संचालित हो रहा है। जिसमें नया गांव में सूदखोरी करने वाला अकबर नीमच जिले के बघाना में बड़े पैमाने से क्लब संचालित कर रहा है। अकबर का साथ देने वाले कुछ बघाना और नीमच छावनी के चमचे है। जो इस काम को अंजाम दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह दिन से ही बिना डरें क्लब चलाते हैं।और अपने मुखबिरों को ध्यान रखने बिठा देते हैं।एक जुआरी टीपू का वहां अवैध कमाई से नया नवेला घर होने के कारण जुआरी बड़े अधिकारीयों पर नजर रखते हैं। इनका नेटवर्क इतना फैला है, कि पुलिस भी इनका कुछ नहीं कर पाती क्योंकि कुछ वर्दी को दागदार करने वाले निचले स्तर के पुलिस पुलिसकर्मी भी पुलिस की छवि बिगाड़ने के लिए इन गुंडों तत्वों के मुहं लगी हुई है। नंका नं 4 के बाहर पुलिस पाइंट भी लगा रहता है। फिर भी जुआ सट्टा खेलने वाले खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। जिसमें दूर दूर से जुआ सट्टा खेलने वाले लोग क्लब में आते हैं। और लाखों रुपए के बड़े बड़े दाव लगाते हैं। यह बात बड़े आला अधिकारियों को नही पता क्योंकि निचले स्तर के पुलिस पुलिसकर्मी के इनसे संबंध होने के कारण पहले ही दबिश की बात जुआरीयों के कानों तक पुहंच जाती है। सूत्र बताते हैं कि क्लब में घंटे के हिसाब से पैसे बांटे जाते हैं। जिसका फायदा भी जुआरीयों को मिल जाता है।और बेखूफ होकर लाखों रुपए का जुआ खेलते है। नीमच पुलिस कप्तान ने लगातार ऐसे जुआ सट्टा माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिससे इन पर अंकुश लग सके, अगर स्पेशल टीम गठित कर दबिश दी जाएं तो कई बड़े बड़े दिग्गज लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

