खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

रामपुरा सीएमओ चर्चाओं में, पीड़ित को दी सीएम हेल्पलाइन शिकायत वापस लेने की धमकी नगर परिषद अमला भेज डराया धमकाया पीड़ित ने जिला कलेक्टर को दिया आवेदन क्या शिवराज सरकार निष्पक्ष जांच कर लेगी एक्शन

 



रामपुरा-मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। ऐसे में सीएम हेल्पलाइन नंबर जनता की सेवा हेल्प संबंधित शिकायतें दर्ज कि जाती है। जिससे पीड़ित लोगों को दर-दर भटकना न पड़े,और न्याय मिल सके। मगर रामपुरा नगर परिषद के सीएमओ नाहर सिंह यादव शिकायतकर्ता के घर पर ही मकान तोड़ने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों का हमला भेज कर शिकायत वापस उठाने के लिए डराया धमकाया। जिससे डरकर पीड़ित ने अपनी शिकायत वापस उठा ली, दरअसल इकबाल हुसैन पिता सत्तार निवासी बड़ी खन्दार जिला नीमच तहसील रामपुरा में निवासी ने अपने घर के पास अशफाक पिता शहजाद मिर्जा ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज की गई थी।तो अशफाक मिर्जा ने भी सीएम हेल्पलाइन पर पीड़ित के घर की सीढ़ियां को लेकर शिकायत की गई। मगर इस बीच रामपुरा से नाहर सिंह यादव डरा धमकाने के लिए पीड़ित के घर  अमला लेकर पुहंच गए,और एक तरफा कार्यवाही के लिए पीड़ित इकबाल हुसैन पिता सत्तार को डराया धमकाया और अपनी शिकायत वापस लेने की बात कहीं,व पुलिस में बंद करने को लेकर बोला आखिर क्यों नगर परिषद सीएमओ एक तरफा कार्यवाही करने को लगे हैं। शिवराज सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।उसी को लेकर अगर सीएमओ कार्रवाई करना चाहे तो अशफाक मिर्जा पिता शहजाद मकान खासरा नंम्बर 4710 में रहता हैं।और 4711 पर अवैध तरीके से भू माफिया की तर्ज पर कब्जा जमाकर बैठा है। जिसका उनके पास कोई प्रमाण नहीं है। नगर परिषद निष्पक्ष कार्रवाई कर सकती हैं। मगर सीएमओ कि अपनी कृपा पात्र पूरा संरक्षण माफियाओं को मिल रहा है।अब देखना यह होगा कि कब तक पीड़ित परिवार दर-दर भटकता है, क्या पीड़ित परिवार को शिवराज सरकार न्याय दिलाए की या फिर भू माफियाओं के हौसले बुलंद होते रहेंगे।जिला कलेक्टर को तुरंत निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के आदेश जारी करना चाहिए जिससे किसी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.