नीमच - शहर में यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष सुनील अम्ब के पूत्र ने अपनी ही समाज कि 19 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया है।मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय बालिका बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने घर में अकेली थी। इस दौरान यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष सुनील अम्ब के कथित पूत्र इशु ने अपनी ही पड़ोसी को अकेला मौका देखते ही घर में घुसकर बलात्कार कर धमकी दी।समाज का पूर्व अध्यक्ष होने का पूरा फायदा उठाया। घटना के बाद युवती ने पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताई जिसके बाद परिजन पीड़ित बालिका को लेकर कैंट थाने पहुंचे,और पूरा मामला कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान को बताया वही मामले को पुलिस ने पूरा घटनाक्रम को गंभीरता से अपने संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला को न्याय दिलाया।और ईशु के खिलाफ धारा 376 में गुरुवार रात्रि को प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है। फिलहाल यादव समाज पूर्व अध्यक्ष का पूत्र ईशु फरार है।जिसकी तलाश जारी है। सूत्र बताते हैं यादव समाज का अध्यक्ष का अपने सर पर पूर्व में ताज सजाने वाले सुनिल अम्ब ने कोर्ट की छुट्टियों को लेकर फरार कर दिया है।और अपने कथित बेटे को बचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है। शर्मशार इस घटनाक्रम में पूरे समाज में यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष सुनील अम्ब को कलंकित कर दिया है।और यादव समाज भी अम्ब के परिवार वालों को भी अच्छी तरह जान गया है। इतना सबकुछ होने पर भी समाज का पूर्व अध्यक्ष सुनील अम्ब अभी तक अपने पूत्र का साथ दे रहा है।ना के समाज की पीड़ित बालिका और उसके परिवार के आंसू की कोई किमत नही है। नही ही अम्ब पुलिस प्रशासन का साथ दे रहा है।अपने बेटों को फरार कर सोच रहा है। अपने हथकंडे काम में आ जाएंगे। मगर नीमच जिले में ईमानदार एसपी सूरज कुमार वर्मा व थाना प्रभारी अजय सारवान ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाया है। और समाज को कलंक करने वालों की नेतागिरी नही चलने दी। वहां दिन भी दूर नहीं जब ईशू को भी सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।

