नीमच -प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी देश में बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर होलिका दहन की जाएगी। मगर इस वर्ष मुस्लिम समाज का त्यौहार शबे ए बरात भी होलिका दहन वाले दिन ही मनाई जाएगी। जो देश में एकता व भाईचारे का प्रतीक है। आज के दिन जहां हिन्दू वादी समाज बुराई को लेकर अच्छाई के प्रतीक होलिका दहन करेंगे।तो वही मुस्लिम समाज के लोग भी रात भर जागकर सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत कर भूल चूक में गुनाहों की माफ़ी मांग कर अपने रब को राज़ी करेंगे। और आपस में मिल जुलकर भाईचारे के साथ त्यौहार मनाया जाएगा।आज होलिका दहन कर कल रंगों का त्योहार होली बनाई जाएगी। तो वही कल मुस्लिम समाज भी पैदल कब्रिस्तान जाकर खुदा कि इबादत करेंगे, और एक दिन का रोजा रखेंगे,वही हिन्दू समाज के लोग भी रंगों का पवित्र त्यौहार मनाएंगे।और देश में अमन शांति का पैगाम देंगे। ब्रेकींग समाचार न्यूज परिवार दोनों समाज के पवित्र त्यौहारों की आप सभी को शुभकामनाएं देता है।

