नीमच शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा वह नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी नीमच कैंट निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में नीमच कैंट पर एक वाहन चोरी के आरोपी की सुरागरसी हेतु उनि के एस सिसोदिया,उनि कैलाश किराड़े,सउनि कैलाश सोलंकी, सउनि बी एल चौहान,सउनि लक्ष्मण सिंह राठौर को आदेशित कर विशेष टीम का गठन किया गया टीम के उपरोक्त अधिकारियों तथा थाना नीमच केंट के अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत कर पुराने वाहन चोरी के शातिर बदमाशों का सतत निगाह रखना प्रारंभ किया गया और दिनांक 05.02. 2020 तथा आज दिनांक 06.02 2020 को संपूर्ण नीमच जिला एवं आसपास के क्षेत्रों में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार पुराने आरोपियों की तलाश कर विष्णु पिता बाबूलाल उम्र 36 साल निवासी कुकड़ेश्वर, बसंती लाल पिता पेमाजी बंजारा उम्र 37 साल निवासी साकरिया खेड़ी थाना कुकड़ेश्वर,शांतिलाल पिता ख्यालीलाल पाटीदार उम्र 60 साल निवासी गोमाना थाना छोटी सादड़ी राजस्थान, रंग लाल पिता बोथलाल मेघवाल उम्र 30 साल निवासी सदर तथा गजेंद्र पिता प्रेमसुख अग्रवाल उम्र 31 साल निवासी छोटी सादड़ी राजस्थान के संबंध में सूचना प्राप्त करके जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त सभी आरोपी लगातार संगठित होकर अपराध घटित कर रहे हैं जिससे टीम द्वारा इनकी पतारसी गिरफ्तार किया गया । उक्त पांचों आरोपी के कब्जे से थाना नीमच कैंट एवं अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपियों द्वारा अपने साथी मेम्मबर उर्फ डॉग भाया पिता परशुराम चंदेल बंजारा निवासी गुगलियाखेड़ी थाना मनासा के साथ मिलकर उपरोक्त सभी वाहनों को चोरी करना बताया तथा उक्त आरोपी के पास और भी चोरी के वाहन होना बताया जिस पर मेम्मबर उर्फ डॉग की तलाश करते फरार हो गया जिस के संबंध में और जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तार की प्रयास किए जा रहे हैं फरार होने की दशा में आरोपी की चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर माननीय न्यायालय से निवेदन की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जावेगी आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल जप्त की गई आरोपियों को आज दिनांक न्यायालय में पेश किया जाकर और पूछताछ हेतु पीआर प्राप्त किया जावेगा । कार्रवाई में थाना नीमच कैंट निम्न अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही उनि के एस सिसोदिया,सउनि कैलाश किराडे,सउनि कैलाश सोलंकी ,सउनि बीएल चौहान,सउनि लक्ष्मण सिंह राठौर, प्र आर कैलाश कुमरे ,प्र आर नीरज प्रधान,प्र आर मनोज यादव, आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक लकी शुक्ला ,आरक्षक राजमल पाटीदार, आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक गिरधारी लाल, आरक्षक राजू पाटिल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

