खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम का होगा आयोजन। नीमच जिले की पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाली 100 से अधिक प्रतिभाएं होगी सम्मानित।




नीमच। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को  प्रोत्साहित करने के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत नीमच जिले के पत्रकार एवं मीडिया कर्मी को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके अंतर्गत जिलेभर से लगभग 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।नीमच जिला पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान रखता है, नीमच जिले से पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की पहल की गई है, मीडिया के सभी सशक्त माध्यमों में नीमच जिले का विशेष स्थान है यहां के पत्रकार मीडिया कर्मी प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश भर में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं। वर्ष 2019 में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले लगभग 100 पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रेस विकास परिषद के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रेस को दी गई जानकारी में यह बात कही।श्री चौधरी ने बतलाया कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता जगत में एक महान स्थान रखते हैं उनकी स्मृति में प्रेस विकास परिषद द्वारा नीमच जिले की पत्रकारिता के क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वर्ष 2019 में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के माध्यम से जिन पत्रकारों ने समाज में अपना योगदान दिया और समाज के हित की खबरों को प्रकाशित कराया है उन्हें एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन के साथ सम्मानित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत भाग लेने के लिए समस्त पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को दिनांक 15 फरवरी 2020 तक अनिवार्य रूप से अपना फोटो, बायोडाटा और 3 खबरें जो उनके नाम के साथ प्रकाशित हुई हो का फोटो लेकर pressvikasparishadnmh@gmail.com पर प्रेषित या 8817078884 पर व्हाट्सएप करना होगा। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सपरिवार आमंत्रित किया जाएगा और परिवार के सम्मुख उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की वृहदता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें नीमच जिले के ग्रामीण अंचलों और सभी तहसीलो के पत्रकारों को भी समाहित किया गया है। कोई भी पत्रकार किसी भी क्षेत्र का क्यों ना हो, किसी भी माध्यम से कार्य क्यों न कर रहा हो वह सब इस पत्रकारिता पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। अतः इच्छुक व्यक्ति अपने फोटो, बायोडाटा और समाचार पत्रों की कटिंग के साथ 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से अपने आवेदन प्रेषित करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.