खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

नीमच ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा विचार मंच के जिलाध्यक्ष भुरा कुरेशी भोपाल पहुंचकर पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी उर्दू अकादमी अध्यक्ष की अहम मुद्दों पर चर्चा, नीमच में इमामों की तनख्वाह में हो इजाफा, शादी समारोह के लिए हो भवन,





इमरान खान @ नीमच-शहर में कांग्रेस ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा विचार  मंच के जिला अध्यक्ष भुरा कुरैशी ने भोपाल चार्ल्स साइन लांयन पहुंचकर, पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी उर्दू अकादमी अध्यक्ष से अहम मुद्दों पर चर्चा की।वही श्री कुरैशी ने बताया कि मैंने मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी साहब से मध्यप्रदेश में जितनी मस्जिद के इमाम है। उनको हर महीने तनख्वाह दिलवाने के विषय में अवगत कराया है।नीमच मुस्लिम समाज के पास में कहीं भी शादी समारोह के लिए कोई भी जगह ऐसी नहीं है मुस्लिम समाज के पास ऐसा भवन भी नही है।के कोई भी गरीब अपनी लड़की की शादी भी बाहर से आई बराते रोक सके।उसके लिए जगह आवंटित कराने के मुद्दे पर चर्चा की है। साथ में राष्ट्रीय सचिव ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच कांग्रेस के सचिव कुतुबुद्दीन शेख, नौशाद खान, एवं मध्य प्रदेश सचिव चार्ल्स साइन लॉयन एवं नीमच जिला ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा विचार मंच जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री भूरा कुरेशी ने भोपाल पुहंचकर दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तारीफ करते हुए जो दिल्ली में इन मामलों को गंभीरता से लिया है। वहां हमारे मध्यप्रदेश में यहां शर्तें लागू की जाए।वही श्री कुरैशी का कहना है। कि दिल्ली वक्फ बोर्ड 200 मस्जिदों की इमामों और दिल्ली मस्जिद में अजान देने वालो की तनख्वाह में भारी इजाफा किया गया है।इमामो को अब दस की जगह अट्ठारह हजार माहा और मस्जिदों में अजान देने वालों को नौ हजार की जगह 16000 हजार तनख्वाह दी जावेगी। वक्त बोर्ड की मस्जिदों में तनख्वाह तो पहले भी मिलते थे मगर इस बार केजरीवाल सरकार ने इजाफा किया है। आप दिल्ली सरकार ने गैर वक्त बोर्ड का मस्जिदों की 1500 के इमामों की तनख्वाह में भी इजाफा किया हैं। वही इस बारे में केजरीवाल ने भी खुलेआम मीडिया के सामने चुनाव से पहले ही अपने तन मन से वक्त बोर्ड के साथ होना बताया है। दिल्ली की जनता से वादा किया था। वहीं मुद्दों को लेकर ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा विचार मंच के जिलाध्यक्ष भुरा कुरैशी नहीं पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी उर्दू अकादमी अध्यक्ष इन मुद्दों पर चर्चा की। वहीं पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि शादी समारोह के लिए भवन आवंटित करा जाएंगा और हम इस विषय में सरकार से बात करेंगें। और जल्द ही मध्यप्रदेश सहित नीमच में यहां मुद्दे पर ध्यान देंगे। गौरतलब है कि भूरा कुरेशी समाज के लिए और शहर के लिए हमेशा जनहित का काम करते आए हैं। और हर छोटी-छोटी समस्याओं को उठाते हुए आए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.