नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा व सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल और नीमच कैंट थाना प्रभारी अजय सारवन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटी सुरेश पिता छगन ला दमानी निवासी नीमच दो वर्ष से फरार एवं दूसरा आरोपी विनोद कुमार पिता ठाकुरदास ज्ञानचंदानी निवासी हुडको कॉलोनी हाल मुकाम मन्दसौर 9 साल से फरार स्थाई फरार वारंटी को गिरफ्तार किया । उक्त कार्रवाई एसआई सुमीत प्रधानआरक्षक कैलाश कुमरे, आरक्षक लक्की, राजमल पाटीदार का विशेष योगदान रहा।

