खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

जीरन पुलिस को मिली सफलता तीन स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार


नीमच- पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीन स्थाई वारंटीयो बालकिशन पिता प्यारेलाल धानुक निवासी जयप्रकाश नगर जो धारा 279 337 427 भादवी, सुरेश पिता भंवरलाल बावरी निवासी काचरिया चंद्रावत पिपलिया मंडी धारा 25 आर्म्स एक्ट, सुरेंद्र सिंह जाट धारा 138 एन आई एक्ट (चेक बाउंस) एवं एक फरारी वारंटी नारायण पिता भगवान लाल मीणा निवासी बागरेड थाना जावद धारा 323 294 506 34 भादवी  के फरारी एवं स्थाई  वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी स्थाई वारंटी 01 साल पूर्व से फरार थे सराहनीय  कार्य में उप निरीक्षक लाल सिंह सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौर, आरक्षक लकी शुक्ला थाना नीमच कैंट, आरक्षक श्रीपाल सिंह चंद्रावत, आरक्षक प्रदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.