युसुफ मेवाती@ निम्बाहेड़ा सरकारी बाग स्तिथ हजरत अब्दुल कय्यूम शम्सी तबरेजी बाबा सा. रहमतुल्लाह अलैहे का तीन दिवसीय सालाना शानदार उर्स मुबारक आगामी 20 फरवरी से मुनक़्क़ीद किया जाएगा। हजरत तबरेजी बाबा सा.सेवा समिति के सदर लियाकत मेव ने बताया कि 20 फरवरी 2020 बरोज जुमेरात को हजरत तबरेजी बाबा साहब के आस्ताने मुबारक से चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ हजरत तबरेजी बाबा साहब के आस्ताने पर पहुचेगा जहां चादर पेश कर फातिहा ख्वानी के साथ ही उर्स का आगाज हो जाएगा। बाद नमाज ईशा महफिले नात एवं महफिले कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। 21 फरवरी 2020 बरोज जुमा को बाद नमाज ईशा मशहूर कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी अपने कलाम पेश करेंगे। 22 फरवरी 2020 को महफिले रंग, दस्तारबंदी के साथ लंगर तकसीम किया जाएगा।

