नीमच-शहर में ऑटो यूनियन के चुनाव 9 फरवरी रविवार को ऑटो यूनियन के चुनाव संपन्न होंगे। जिसमें मीटिंग के बाद रविवार को गांधी वाटिका में 3:00 बजे बाद अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। जिसमें शहर के सभी ऑटो चालक एकत्रित होकर गांधी वाटिका में चुनावी धमासान मेंं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। वहीं ऑटो चालक आरिफ कुरैशी ने बताया कि यहां चुनाव सभी ऑटो चालक की एकता का चुनाव है इसमें हम हमारे अध्यक्ष को चुनेंगे अध्यक्ष में सबसे ज्यादा चर्चाओं में नाम चौधरी शाहरुख कुरेशी का है। जो हम अॉटो चालकों की अध्यक्षता में खरे उतरेंगे। और ऑटो चालक के हर कामों को सफल करेंगे। श्री चौधरी ऑटो चालकों के हर दुख सुख में साथ खड़े रहे हैं। और हमेशा बिना अध्यक्ष का पद पर भी यहां ऑटो चालक को की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब हमारा महत्वपूर्ण चुनावी मीटिंग कर इन अध्यक्षता के पथ पर विजय बनाएंगे। श्री कुरैशी ने ऑटो चालकों से निवेदन करते हुए कहा है कि सभी अपने समय पर मीटिंग में उपस्थित रहकर ऑटो यूनियन की एकता को बढ़ाएं।

